Move to Jagran APP

T-20 World Cup: भारत की रोमांचक जीत पर मेरठ में कोहली के पोस्‍टर लेकर सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी

India Win टी 20 वर्ल्‍ड कप में भारत की पाकिस्‍तान पर जीत को लेकर मेरठ में लोगों में उत्‍साह देखा गया। लोगों ने तिरंगे के जुलूस निकाला। यहां शाम को थापरनगर के क्षेत्रीय लोगों ने तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।

By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Sun, 23 Oct 2022 09:29 PM (IST)
Hero Image
Meerut News भारत की रोमांचक जीत पर मेरठ में तिरंगे के साथ जुलूस निकाला गया।
मेरठ, जागरण संवाददाता। India Win 20-20 दीवाली पर रविवार को पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने देशवासियों की मिठाई की, और मिठास बढ़ा दी। मैच जीतने के तुरंत बाद क्रिकेट प्रेमी हाथों में तिरंगा व विराट कोहली के पोस्टर लेकर सड़कों पर आ गए। उन्होंने जीत की खुशी में आतिशबाजी की और लोगों को मिठाई खिलाई। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ गई। लेकिन पुलिसकर्मियों ने कुछ देर में ही स्थिति को संभाल लिया।

विराट की विराट पारी

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पारी की अंतिम 8 गेंदों पर 3 छक्के लगाए। जिस वजह से भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। कोहली 82 रन बनाकर नाबाद रहे. 53 गेंद का सामना किया। स्ट्राइक रेट 155 का रहा. 6 चौका और 4 छक्का जड़े।

तिरंगा लेकर सड़कों पर

भारत के मैच जीते के बाद थापर नगर व चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर आ गए। देशभक्ति के गीतों पर छात्र जमकर झूमे और भारत माता के जयकारे लगाए। बेगमपुल पर भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जश्न करने बेगमपुल पहुंचे थे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने जाम का हवाला देकर लोगों को दूसरी तरफ भेज दिया।

बागपत में इंडिया टीम की जीत पर मनी दीपावली

बागपत जिले में भी रविवार को भारत की जीत और पाकिस्तान की हार पर जश्न मना। जीत पर खुशियों की दीपावली मनाई गई। आतिशबाजी की गई और खूब पटाखे जलाए गए। सांसे थामने वाले इस मैच में दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया और विकेट गिरने पर थोड़ा मायूसी छायी। टीम के प्रशंसक सागर लुलहान, कुलदीप, विपिन, ओमपाल, शिवकुमार, आसमोहम्मद, इरफान ने बताया कि मैच पूरा कांटे हुआ है। इंडिया की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। दीपावली पर जीत का तोहफा देकर देशवासियों की खुशियों को दोगुना कर दिया है। ईश्वर से कामना की आगे भी इसी तरह टीम जीते और देश का नाम रोशन करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।