Move to Jagran APP

मुजफ्फरनगरः टेलर को उदयपुर के कन्हैया लाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी, दुकान में फेंका गया पत्र

मुजफ्फरनगर की गोशाला मार्केट में नरेन्द्र सैनी की अक्षय टेलर्स के नाम से दुकान है। बकौल नरेन्द्र सुबह उन्होंने दुकान खोली तो अंदर एक लिफाफा पड़ा था। पत्र में लाल रंग से लिखा है तू बहुत बड़ा देशभक्त बनता है। नुपुर तो बहाना होगा वह कन्हैया की तरह निशाना होगा।

By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 12:21 AM (IST)
Hero Image
टेलर को उदयपुर के कन्हैया लाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। शहर के एक टेलर को उदयपुर (राजस्थान) के कन्हैया लाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। दुकान में मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है, नुपुर तो बहाना होगा, वह कन्हैया की तरह निशाना होगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी पत्र फेंकने वाले का सुराग नहीं लगा है लेकिन पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है।

दुकान के अंदर पड़ा था लिफाफा  

शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड स्थित गोशाला मार्केट में नरेन्द्र कुमार सैनी की अक्षय टेलर्स के नाम से दुकान है। बकौल नरेन्द्र, बुधवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर एक लिफाफा पड़ा था। पत्र में लाल रंग से लिखा है, तू बहुत बड़ा देशभक्त बनता है। नुपुर तो बहाना होगा, वह कन्हैया की तरह निशाना होगा। इसके बाद नरेन्द्र ने यूपी 112 पर काल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। 

पुलिस ने पत्र कब्जे में लिया 

सीओ कुलदीप सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पत्र को कब्जे में लेकर टेलर से इसकी जानकारी ली। पत्र फेंकने वाले का अभी कोई सुराग नहीं लग सका है। नरेन्द्र ने बताया कि वह न तो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है और न नुपुर शर्मा प्रकरण को लेकर उन्होंने किसी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर किसी तरह की टिप्पणी की है। इसके बावजूद किसने उसे धमकी दी है, समझ से परे है।

आसपास के इलाके में दहशत

पुलिस टेलर की दुकान पर पहुंची तो आसपास के लोगों को इस मामले का पता चला। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कुछ लोगों से पूछताछ भी की। इसके चलते आसपास के लोगों में दहशत है।

इन्‍होंने कहा  

टेलर की दुकान में धमकी भरा पत्र मिला है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

-कुलदीप कुमार, सीओ सिटी

बाइक से साइकिल टकराने के विवाद में की थी हत्या

मेरठ, जागरण संवाददाता। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि किदवई नगर गली नंबर चार निवासी निजामुद्दीन मंगलवार शाम मक्की मस्जिद से नमाज पढ़कर साइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में उनकी टक्कर बाइक सवार सलमान से हो गई थी। दोनों में कहासुनी के बाद लोग एकत्र हो गए और मामले को शांत करा दिया था। इसके बाद आरोपित साथियों संग आया और निजामुद्दीन पर गोली चला दी थी। हमलावरों ने धारदार हथियार से गले पर वार किया था। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक और साइकिल टकराने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस की चार टीम आरोपितों की तलाश में लगी हुई हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।