रेलवे रोड शहर की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है। यहां से प्रतिदिन शहर के तमाम जनप्रतिनिधि अधिकारी व प्रबुद्धजन होकर सिटी रेलवे स्टेशन आते-जाते हैं। लेकिन सड़क के गड्ढे शायद ही किसी को दिखाई देते हों। पिछले लगभग आठ साल से रेलवे रोड जर्जर है।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Apr 2022 08:14 AM (IST)
मेरठ, जेएनएन। रेलवे रोड शहर की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है। यहां से प्रतिदिन शहर के तमाम जनप्रतिनिधि, अधिकारी व प्रबुद्धजन होकर सिटी रेलवे स्टेशन आते-जाते हैं। लेकिन सड़क के गड्ढे शायद ही किसी को दिखाई देते हों। पिछले लगभग आठ साल से रेलवे रोड जर्जर है। नगर निगम के स्वामित्व वाली रेलवे रोड पर गड्ढों की लंबाई-चौड़ाई बढ़ती जा रही है। रेलवे रोड पर रौनकपुरा, अंकुर एंक्लेव, पूर्वा दीनदयाल, प्रेमपुरी, न्यू प्रेमपुरी व शांतिनगर प्रमुख आवासीय कालोनियां हैं। सिटी स्टेशन के अलावा यह सड़क रोहटा रोड से दिल्ली रोड को भी जोड़ने का काम करती है। लगभग आठ वर्ष पूर्व इसे नगर निगम ने इसका निर्माण किया था। लेकिन उसके बाद यहां पैच भी उखड़ गए। सड़क के दोनों तरफ नालों पर अतिक्रमण के कारण गंदे पानी की निकासी ठप पड़ी है। जिससे सड़क पर हल्की सी बारिश में ही जलभराव होता है। जलभराव से सड़क की हालत बदतर हो चली है।
लोगों की परेशानी..
रेलवे रोड शहर की महत्वपूर्ण सड़क है। शहर के प्रबुद्धजन, अधिकारी व जनप्रतिनिधि यहां से गुजरते हैं। बावजूद इसके सड़क की हालत बेहद गंभीर है। नगर आयुक्त से कई बार शिकायत की गई। अजय गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ
--- कई वर्षों से यहां हमारी दुकान है। सड़क के गड्ढों से व्यापारी व स्थानीय निवासी परेशान हैं। बरसात के दिनों में हालात बदतर हो जाते हैं। बरसात से पहले ही अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए।
अमित जायसवाल, व्यापारी --- मैं रौनकपुरा में रहता हूं। रेलवे रोड से शहर के तमाम वीआइपी होकर गुजरते हैं। लेकिन किसी की नजर गड्ढों पर क्यों नहीं पड़ती, यह आश्चर्य की बात है। सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना चाहिए। राजेंद्र कुमार, रौनकपुरा --- बरसों से सड़क की बदहाली देख रहे हैं। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी लगातार भरा रहता है। सड़क के गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। द्वारिकादास, रेलवे रोड --- --- दिल्ली रोड पर रेलवे रोड चौराहे से जैननगर मंदिर तक सड़क का निर्माण नगर निगम कराएगा। जल्द इसका निरीक्षण होगा। यशवंत कुमार, मुख्य अभियंता, नगर निगम --- सड़क के बारे में जान लीजिए सड़क का नाम - रेलवे रोड कहां से कहां तक - दिल्ली रोड पर रेलवे रोड चौराहे से जैननगर मंदिर तक स्वामित्व विभाग - नगर निगम लंबाई - 1200 मीटर सड़क कब बनी थी - 2014 डीएलपी - दो वर्ष निर्माण की लागत - 1.17 करोड़ कंपनी - जुनेजा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।