Move to Jagran APP

मंदिर से 5 लाख की चोरी, बगल में ही है पुलिस चौकी- 24 घंटे में दो वारदात को अंजाम दे गए चोर

सदर बाजार स्थित शिवचौक पर करीब डेढ़ साल से शिव मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिवमंदिर के बराबर में ही पुलिस चौकी है। मंदिर समिति ने वहीं पर दानपात्र रखा हुआ है। जिसमें व्यापारियों सहित अन्य श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार धनराशि डालते रहते है। चोर पिछले 24 घंटे में दो वारदात को अंजाम दे गए। बावजूद इसके पुलिस सोती रह गई।

By Vinod Phogat Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 10 Nov 2024 08:40 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सदर बाजार और आबूलेन जैसे शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में बेखौफ बदमाश पुलिस की नाक के नीचे एक के बाद एक लूट-चोरी की वारदातों को सरेआम अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सदर बाजार थाना पुलिस बेहद बेफ्रिक है।

एक दिन पहले ही हुई थी महिला से लूटपाट 

खाकी के इकबाल को इससे बड़ी चुनौती और क्या हो सकती है कि शुक्रवार को सदर क्षेत्र में जिस जगह स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला से लूटपाट की थी, शनिवार की रात फिर वहीं पर शिव मंदिर का दानपात्र काटकर करीब पांच लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली गई।

वारदात के बाद भी नहीं टूटी पुलिस की सुस्ती 

बात साफ है कि पहली वारदात के बावजूद पुलिस की सुस्ती नहीं टूटी और बदमाशों ने फिर सदर बाजार पुलिस के कामकाज की कलई खोलकर रख दी। 24 घंटे में दो वारदातों से व्यापारियों का पारा चढ़ गया और व्यापारियों ने एकत्र होकर घटना पर रोष जताया।

सदर बाजार स्थित शिवचौक पर करीब डेढ़ साल से शिव मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिवमंदिर के बराबर में ही पुलिस चौकी है। मंदिर समिति ने वहीं पर दानपात्र रखा हुआ है। जिसमें व्यापारियों सहित अन्य श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार धनराशि डालते रहते है। सदर व्यापार संघ के महामंत्री सुनील दुआ ने बताया कि दानपात्र में जमा की गई धनराशि से शिवमंदिर में निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

पांच लाख के नुकसान का आंकलन 

पिछले सवा साल से दानपात्र को नहीं खोला गया। जिस कारण करीब पांच लाख रुपया दानपात्र में जमा हो चुका होगा। शनिवार रात में बदमाशों ने कटर से दानपात्र को काटकर पूरी धनराशि चोरी कर ली। रविवार सुबह सात बजे जब श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो दानपात्र को कटा देख व्यापारी नेताओं को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद सदर बाजार के व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

व्यापारियों ने घटना पर रोष जताते हुए बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने व्यापारियों को बदमाश को गिरफ्तार कर पूरी नकदी बरामद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष विशाल आनंद, कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, सदर शिव चौक-हनुमान चौक सेवा समिति के अध्यक्ष रवि माहेश्वरी, महामंत्री रवि खन्ना, जीतू नागपाल और शैंकी वर्मा मौजूद रहें।

सीसीटीवी में दिखा एक संदिग्ध, पकड़ा

सदर बाजार थाना पुलिस ने शिवमंदिर के दानपात्र से नकदी चुराने वाले बदमाशों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो उसमे एक संदिग्ध दिखाई दिया। जो मंदिर के अंदर करीब आधा घंटे तक रहा। पुलिस ने फुटेज के माध्यम से पहचान कर संदिग्ध को दबोच लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का राजफाश कर दिया जाएगा।

महिला रोडवेज कर्मचारी से लूटा था कुंडल

शुक्रवार को शिव मंदिर से करीब 50 मीटर दूरी पर हनुमान मंदिर के पास से रजबन बड़ा बाजार निवासी यशोदा देवी से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने कुंडल लूट लिए थे। बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए है, लेकिन अभी तक पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।