Move to Jagran APP

मेरठ के एक लाख घरों में होने जा रहा है यह काम, मंत्री ने भी कर दी घोषणा- 25 सालों तक...

मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसमें नेट मीटर के माध्यम से सौर उर्जा से बनने वाली बिजली को ग्रिड से जोड़ा जाता है। जिससे बिजली के बिल में बचत होगी और चार - पांच साल में इसको लगाने का पूरा खर्चा वसूल हो जाएगा।

By OM Bajpai Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:46 PM (IST)
Hero Image
तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 1.85 से 2.50 लाख का खर्च
जागरण संवाददाता, मेरठ। जनपद में एक लाख घरों में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टाप सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। सोमवार को खूनी पुल स्थित राजकीय इंटर कालेज के परिसर में आयोजित मेगा कैंप के शुभारंभ पर यह बात ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कही। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार के लिए दो दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन हुआ। पहले दिन शिविर में पहले दिन 650 उपभोक्ताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

25 सालों तक बिजली मिलेगी

 

मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने कहा योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसमें नेट मीटर के माध्यम से सौर उर्जा से बनने वाली बिजली को ग्रिड से जोड़ा जाता है। जिससे बिजली के बिल में बचत होगी और चार - पांच साल में इसको लगाने का पूरा खर्चा वसूल हो जाएगा। इससे 25 सालों तक बिजली मिलेगी।

43, 213 लोगों ने किया आवेदन

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन ने बताया कि सोलर पैनल लगाने से उपभोक्ता के बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत तक की कमी आ जाएगी। कहा 3.45 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। लेकिन अभी तक केवल 43,213 लोगों ने आवेदन किया है। लोगों में संशय है।

इसी को दूर करने के लिए मेगा कैंप लगाया गया है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के शिक्षक लव कुमार के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें डिजिटल ताऊ और डिजिटल ताई जी नाम के पात्रों ने इसकी खूबियां बताई।महापौर हरिकांत अहलुवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल मंचासीन रहे। निदेशक तकनीकि एनके मिश्रा, संजय जैन, मुख्य अभियंता धीरज सिन्हा, वाइएन राम, मौजूद रहे।

पोर्टल न चलने की शिकायत

शिविर में आए कई उपभोक्ताओं ने सब्सिड़ी के आवेदन वाले पोर्टल के सुचारु रूप से न चलने की शिकायत की। जिस पर एमडी ईशा दुहन ने कहा कि तकनीकि कमियों को दुरुस्त कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की शिकायत 1912 नंबर पर की जा सकती है।

तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 1.85 से 2.50 लाख का खर्च

मेगा कैंप में रूफ टाप पैनल लगाने वाली कई कंपनियों ने अपने अपने स्टाल लगाए थे। जिसमें लगाए जाने वाले पैनल, एंगल और मीटर आदि को दर्शाया गया। टाटा पावर रिन्युवेबल एनर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि तीन किलोवाट का उनका पैनल 2.50 लाख का है। इसी तरह श्री ओम इंटरप्राइजेज कंपनी का तीन किलोवाट का सोलर पैनल 1.85 लाख का है। जिसमें 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है। तीन किलोवाट का पैनल एक दिन में 15 यूनिट तक बिजली बना लेता है।

डिजिटल ताई और डिजिटल ताऊ ने बताया स्मार्ट मीटर के फायदे

पत्रकारों से बात करते हुए पविविनिलि की एमडी ईशा दुहन ने बताया कि प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरु हो गया है। यह पूरी तरह निश्शुल्क लगाए जा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं की कई परेशानियों का समाधान हो जाएगा।

इनको लगाने के दौरान पांच प्रतिशत स्थानों पर चेक मीटर भी लगाए जाएंगे। ताकि अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो वह सामने आ जाए। इससे संबंधित एक एप भी बनाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को प्रतिदिन की बिजली उपभोग की रिपोर्ट मिल सकेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।