मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र बना रहे तीन आरोपित गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलाह भी बरामद
Illegal weapons in Muzaffarnagar चुनाव के करीब आते ही क्षेत्र में अवैध शस्त्रों का जरीखा भी पकड़े जाने लगा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अवैध शस्त्र बनाते तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Fri, 21 Jan 2022 04:15 PM (IST)
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Illegal weapons in Muzaffarnagar मुज़फ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जंगल बड़कली कट के सामने आम के बाग में शुक्रवार को अवैध शस्त्र बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम राजेश उर्फ रजनीश पुत्र चरण सिंह निवासी होशियारपुरी बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, सरफराज पुत्र असलम निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर और शाहिद उर्फ ढौला पुत्र नसीम निवासी दरोगा की कोठी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर है। चुनावों के नजदीक आते ही अवैध शस्त्र का कारोबार भी बढ़ जाता है। वहीं पुलिस भी इस पर पैनी निगाहें रख रही है। इस बीच पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को मिला यह सब आरोपितों के पास से 51 तमंचे अधबने 315 बोर, 48 तमंचे अधबने 12 बोर, 18 पौनिया 12 बोर अधबने, 02 बन्दूक 315 बोर,03 बन्दूक 12 बोर, 03 पौनिया 12 बोर, 04 तमंचे 315 बोर, 02 तमंचे 12 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर,05 खोखा कारतूस 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 12 बोर के मिले हैं।
पहले दर्ज है केस
असलाह बनाने के पुर्जे में 11 नाल 12 बोर पौनिया की, 31 नाल 12 बोर तमंचे की, 10 नाल 315 बोर तमंचे की, तमंचे की कुल 44 पीस लोहा, 28 गुटके 12 बोर, तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 86 गुटके 315 बोर तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 15 तमंचे की अधबनी बाडी, 14 फायरिंग पिन, 150 स्प्रिंग, 16 बडी व छोटी रिपिट, 38 ट्रिगर, 21 हैमर, 70 लकड़ी की चाप भी मिली है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों पर हत्या, गैगस्टर, आदि संगीन धाराओं में करीब आधा-आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं तथा अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।