करवा चौथ ने बदले बजार के हालात, एकदम से देखने को मिला बड़ा बदलाव; दीपावली पर भी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
करवा चौथ (Karva Chauth 2024) के लिए मेरठ के बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी । महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। शनिवार को आभूषण और परिधानों के बाजार में उम्मीद से कहीं अधिक रौनक दिखी । वहीं सौंदर्य प्रसाद और आर्टीफीशियल ज्वैलरी का बाजार भी पूरे जोरों पर रहा। व्यापारियों को दीपावली पर बिक्री के रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है ।
जागरण संवाददाता, मेरठ। करवा चौथ में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ ने बाजार में उत्साह का संचार कर दिया है। ग्राहकों का जोश देखते हुए व्यापारियों को दीपावली पर बिक्री के रिकार्ड टूटने की उम्मीद बंध गई है। नवरात्र से आरंभ हुए त्योहारों की श्रंखला में करवा चौथ का पर्व मुख्य कड़ी है। इसमें सौंदर्य प्रसाधन, श्रंगार की सामग्री, वस्त्र, आभूषण, उपहारों और मिष्ठान की जमकर बिक्री होती है।
पत्नियां पति को परमेश्वर का रूप मानते हुए निर्जला व्रत रखती हैं और पति अर्धांगनी को तरह तरह के उपहार देकर प्रसन्न करने का जतन करते हैं। शनिवार को आभूषण और परिधानों के बाजार में उम्मीद से कहीं अधिक रौनक दिखी। वहीं सौंदर्य प्रसाद और आर्टीफीशियल ज्वैलरी का बाजार भी पूरे जोरों पर रहा।
परिधान : 40 करोड़
सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट और लाल कुर्ती पैंठ बाजार में महिलाओं के रेडीमेड सलवार सूट, साडियों और कपड़ों की दुकानें हैं। उक्त बाजारों में शनिवार को तिल रखने की जगह नहीं थी। सदर व्यापार व्यापार मंडल के महामंत्री और टाप शाप सलवार सूट शोरूम के सुनील दुआ ने बताया कि करवा चौथ पर हर आयु वर्ग की महिलाओं के लिए कपड़े की खरीद होती है। करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिला अपने सास को भी कपडे भेंट करती हैं।करवाचौथ व्रत पूजन और चंद्रमा दर्शन के लिए छली और पूजा की थाली की खरीदारी करती महिला - जागरण
महिलाओं ने आने वाले सायों की दृष्टिकोण से महंगे और पार्टीवियर खरीदे हैं। बुढ़ाना गेट पुष्पदीप कलेक्शन के संदीप गर्ग ने बताया कि करवा चौथ पर जिस प्रकार साड़ियों, लहंगों की डिमांड रही है। उससे दीपावली को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। बताया कि बेडशीट, कंबल और पुरुषों के परिधान ठंड के सीजन को देखते सुनील दुआ ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार मेरठ में 35 से 40 करोड़ के कपड़े करवा चौथ के त्योहार पर बिके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।