Move to Jagran APP

Meerut Traffic Divert: मेरठ का खरखौदा-मोहउद्दीनपुर मार्ग पांच दिनों के लिए बंद, लोग झेल रहे तगड़ा जाम

Meerut Traffic Divert Update News मोहउद्दीनपुर मार्ग पर पांच दिनों तक यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। उत्तर रेलवे जुर्रानपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है। इस दौरान हल्के भारी और दुपहिया वाहनों का संचालन बंद रहेगा। वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से डायवर्ट किया जा रहा है। इससे पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।

By Lokesh Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 16 Oct 2024 02:06 PM (IST)
Hero Image
Meerut News: बंद रहा खरखौदा-मोहउद्दीनपुर मार्ग, जाम से जूझता रहा बिजली बंबा बाईपास।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मंगलवार को खरखौदा-मोहउद्दीनपुर मार्ग पर हल्के भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। मोहउद्दीनपुर कट व खरखौदा थाने के पास सभी वाहनों को रोक दिया गया। दिल्ली रोड व हापुड़ रोड की ओर आने जाने वा वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से निकाला गया।

इससे पूरे दिन यहां जाम क हालात रहे। लोग जाम में फंसे रहे। तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को जाम से निपटने में पसीना छूट गया। देर रात तक यही हालात थे।साफ है, पांच दिन तक लोगों को ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ेगा।

ट्रैक की मरम्मत का चल रहा है कार्य

उत्तर रेलवे जुर्रानपुर फाटक के आसपास ट्रैक की मरम्मत कार्य कर रहा है। मोहउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग के मध्य पड़ने वाले समपार संख्या 47/सी पर यह काम किया जा रहा है। 15 अक्टूबर सुबह सात बजे से 19 अक्टूबर शाम आठ बजे तक पांच दिन तक यह काम किया जाएगा। इस दौरान खरखौदा-मोहउद्दीनपुर फाटक बंद रहेगा। हल्के, भारी वाहनों के अलावा दुपहिया वाहनों का संचालन भी यहां बंद किया गया है।

मंगलवार को सुबह ही यातायात पुलिसकर्मी मोहउद्दीनपुर कट व खरखौदा थाने के सामने पहुंच गए। उन्होंने खरखौदा-मोहउद्दीनपुर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया। ऐसे वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से जाने का कहा गया।

दिल्ली-गाजियाबाद के वाहन यहां से भेजे

दिल्ली, गाजियाबाद के अलावा विभिन्न जनपदों से हापुड़ रोड की ओर जाने वाले वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से हापुड़ रोड भेजा गया। उधर, हापुड़ व विभिन्न जनपदों से आए वाहनों को दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने को भी इसी मार्ग से भेजा गया। इससे बिजली बंबा बाईपास पर वाहनों का दबाव बन गया।

पूरे दिन यहां वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दिन में कई बार जुर्रानपुर फाटक ट्रेन व मालगाड़ी आने पर बंद किया जाता है। इस दौरान वाहनों का कई किमी तक कतार लगी देखी गई। पूरे दिन वाहन चालक जाम में फंसे रहे। यातायात पुलिस व्यवस्था बनाने का प्रयास करती रही लेकिन नाकाम रही। देर रात तक जाम के हालात बने हुए है।

ये भी पढ़ेंः चौखट पर थी बरात...बिटिया बोली 'शादी की नहीं, अभी पढ़ने की है उम्र', महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मांगी मदद

ये भी पढ़ेंः Bareilly News: हिंदू युवती को षड्यंत्र के तहत भगाकर ले गया आशिक अंसारी, गांव में तनाव का माहौल; पुलिस फोर्स तैनात

खरखौदा-मोहउद्दीनपुर मार्ग पांच दिन तक बंद रहेगा। यातायात पुलिस दिल्ली रोड पर मोहउद्दीनपुर कट व हापुड़ रोड पर खरखौदा थाने व उसके पास तैनात है। यहां से वाहनों को इस मार्ग पर नहीं आने दिया जा रहा है। यातायात पुलिस व्यवस्था बना रही है। जाम की सूचना नहीं मिली है। राघवेन्द्र मिश्र, एसपी यातायात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।