Move to Jagran APP

पहले मोबाइल चार्जर, फिर फ्रिज का कंप्रेसर बम की तरह फटा; युवक गंभीर रूप से झुलसा

मोबाइल चार्जर में विस्फोट होने से मेरठ में एक घर में भीषण आग लग गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और फ्रिज का कंप्रेसर भी फट गया। आसपास के लोगों की मदद से युवक को बचाया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

By sushil kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 28 Aug 2024 02:12 PM (IST)
Hero Image
अस्पताल में भर्ती आग से झुलसा सनी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मोबाइल का चार्जर फटने से बेड के गद्दे में लगी आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। आग की लपटे पास में रखे फ्रिज तक पहुंचने से कंप्रेसर फट गया। बेड पर सो रहा युवक बेहोश होकर आग की लपटों में घिर गया।

आसपास के लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला। तब तक वह 70 प्रतिशत तक जल चुका था। उसके बाद झुलसे युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जाता है कि बिजली के बोर्ड से चिंगारी आने के बाद चार्जर लगाकर युवक मोबाइल चार्ज कर रहा था।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्यामनगर धोबी वाला मदरसा निवासी सनी पुत्र सहबून पत्नी नीदा के साथ रहता है। सनी ई-रिक्शा चलता है। दो महीने पहले नीदा ने एक बेटे को जन्म दिया था। तब से वह अपने मायके में रह रही है। सोमवार रात दो बजे सनी काम करने के बाद अपने कमरे में लौटा था।

सनी ने बताया कि उसके घर में लगे बिजली के बोर्ड से रात को चिंगारी आ रही थी। उसके बाद भी सनी ने बोर्ड में चार्जर लगाकर मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। सनी के मुताबिक, सुबह नौ बजे चार्जर फट गया। उससे उठी चिंगारी से बेड का गद्दा जल गया। उसके बाद सनी आग बुझाने लगा। बेड के समीप ही फ्रिज रखा हुआ था।

गद्दे की आग से फ्रिज का कंप्रेसर हिट हो गया, जिससे वह फट गया। उसके बाद सनी बेहोश हो गया। तब तक पूरे कमरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। तभी आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। उसके बाद आग की लपटों में घिरे सनी को अंदर से उठाकर हापुड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने बताया कि सनी 70 प्रतिशत तक जल चुका है।

बम की तरह फटा फ्रिज 

सनी ने बताया कि कमरे में फ्रिज बम की तरह फट गया। उसके बाद बेड से लेकर अलमारी समेत सभी सामान जलकर खाक हो गया। घर के अंदर सभी कपड़े तक जल गए। यह सभी सामान सनी को शादी में मिला था। उसका कहना है कि कुछ समय के लिए लगा था कि अब बच नहीं पाएगा। लोगों की मदद से अस्पताल पहुंच गया।

वीडियो बनाने लगे लोग 

घटना के बाद काफी लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे थे। हालांकि कुछ लोगों आग बुझाने में जुट गए। तब सनी को घर के अंदर से बाहर निकाला। उस समय उसके शरीर के कपड़े जल चुके थे।

चार्जर का ऐसे करें प्रयोग, वरना हादसा हो सकता है 

  • मोबाइल को कभी भी रात में चार्जर पर लगाकर न सोए, मोबाइल फोन और चार्जर दोनों को नुकसान हो जाता है।
  • चार्जर को मिट्टी या धूल तथा गंदगी से दूर रखे। बिजली के बोर्ड में कोई दिक्कत है, तो चार्जर को न लगाएं।
  • चार्जर की तार को मरोड के कभी भी ना रखे, उससे तार बहुत जल्दी खराब हो जाएगा।

ऐसे होता है फ्रिज में ब्लास्ट

1. फ्रिज में ज्यादा बर्फ जम रहा है तो उसका टेम्प्रेचर को को कर दें। टेम्प्रेचर कम होने से बर्फ जमाना काम हो जाएगा।

2. कंप्रेसर में लोकल पार्ट का इस्तेमाल न करें, अपने फ्रिज को सर्विस सेंटर ले जाकर दिखा सही कराए।

3. रेफ्रिजरेटर का तापमान कभी भी न्यूनतम तापमान पर सेट नहीं करना चाहिए। इस वजह से, रेफ्रिजरेटर को ठंडा करने के लिए कंप्रेसर को अधिक दबाव डालना पड़ता है। ये भी एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से फ्रिज ब्लास्ट कर जाता है

4. कंप्रेसर के पास हिट वाली कोई भी वस्तु न रखे, हिट मिलने से कंप्रेसर फट जाता है।

ये भी पढ़ें - 

मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इसी महीने से शुरू होगी सेवा; शेड्यूल भी जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।