Move to Jagran APP

लखनऊ और बरेली जाना हुआ महंगा! बढ़ाया गया किराया; मुरादाबाद के किराए में 48 रुपये का अंतर

गढ़ मुक्तेश्वर मेले के लिए रोडवेज 100 बसों का संचालन 8 से 16 नवंबर तक करेगा। भीड़ को देखते हुए ये बसें 24 घंटे में 10 फेरे लगाएंगी। मेले के कारण बसों का रूट डायवर्ट किया गया है जिससे लखनऊ और बरेली का किराया बढ़ गया है। लखनऊ का किराया 725 से 772 रुपये मुरादाबाद का 198 से 246 रुपये और बरेली का 349 से 396 रुपये हो गया है।

By OM Bajpai Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:48 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ और बरेली जाना हुआ महंगा! - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मेरठ। गढ़ मुक्तेश्वर के मेले के लिए रोडवेज 100 बसों का संचालन करेगा। यह बसें बुधवार से संचालित होंगी और 16 नवंबर तक चलेंगी। आमतौर आगरा और बरेली जाने वाली बसें गढ़ होते हुए जाती हैं। डायवर्ट रूट से जाने के कारण लखनऊ का किराया 47 रुपये और बरेली का किराया भी 47 रुपये बढ़ जाएगा। 

सोहराब गेट डिपो के प्रभारी आसिफ ने बताया कि मेले जाने वाले यात्रियों संख्या को देखते हुए कुल 100 बसें गढ़ के लिए रिजर्व की गई हैं। यह बसें 24 घंटे के अंतराल में 10 फेरे लगाएंगी। मेले की भीड़ के कारण बुधवार से बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया जाएगा।

कितना हुआ किराया? 

मेरठ से मुरादाबाद जाने वाली बसें मवाना, मीरापुर, बिजनौर, धामपुर होते हुए जाएंगी। मेरठ से बुलंदशहर, संभल जाने वाली बसें किठौर, गुलावटी, नरौरा होते हुए जाएंगी। लखनऊ जाने वाली बसों का सामान्य किराया 725 रुपये है। डायवर्ट रूट से बसों के 50 किलोमीटर अधिक चलने से यह किराया यह 772 रुपये हो जाएगा। मुरादाबाद का किराया 198 से बढ़ कर 246 और बरेली का 349 से बढ़ कर 396 रुपये हो जाएगा।

हाईवे पर पलटी बस, पांच यात्री घायल

बिजनौर: बिजनौर से नजीबाबाद जा रही बस मेरठ-पौड़ी हाईवे पर मंगलवार दोपहर गांव स्वाहेड़ी के पास गड्ढे में पलट गई। हादसे में बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। दो की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायल प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए।

बिजनौर से एक प्राइवेट बस मंगलवार को 20 से अधिक यात्रियों को लेकर किरतपुर की ओर जा रही थी। शहर कोतवाली क्षेत्र में बिजनौर-किरतपुर के बीच गांव स्वाहेड़ी के पास बस डिवाइडर के टकराकर गड्ढे में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में पांच से अधिक यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें बस से बाहर निकाला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जय सिंह निवासी कृष्णापुरम बिजनौर और शबाना निवासी खेड़की शहर कोतवाली को मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य मामूली रूप से घायल यात्री प्रथमिक उपचार के बाद घर चले गए। शहर कोतवाल उदयप्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

बाइक सवार किशोर को ट्रक ने कुचला, मौत

बिजनौर : बाजार से सामान लेने जा रहे बाइक सवार किशोर को ट्रक ने कुचल दिया। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपर निवासी अमित कुमार बाइपास के एक अस्पताल में कैंटीन चलाते हैं। उनकी पत्नी यहां पर नर्स हैं।

मंगलवार सुबह आठ बजे उनका 16 वर्षीय देवांश बाइक से बाजार जा रहा था। बाइपास पर एचपी गैस एजेंसी के सामने जाम लगा हुआ था। इसी बीच किशोर ट्रक के सामने से बाइक निकालने लगा। इसी बीच ट्रक चला दिया। किशोर ट्रक के चपेट में आ गया। उसकी जांघ पर पहिया उतर गया।

गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक का पिता अमित कुमार मूल रूप से जिला मुजफ्फरनगर के भोपा का रहने वाला था। पांच साल से आदमपुर में किराए पर रह रहा था। देवांश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।