Move to Jagran APP

बेरोजगारों के पास मोटी कमाई का सुनहरा मौका! केनरा बैंक दे रहा Free ट्रेनिंग; 30 दिन तक नाश्ता-खाना भी मिलेगा

केनरा बैंक बेरोजगार युवाओं को एसी और फ्रिज मैकेनिक बनने की 30 दिन की मुफ्त ट्रेनिंग देगा। यह प्रशिक्षण मेरठ में 18 नवंबर से शुरू होगा जिसमें युवाओं को चाय नाश्ता और खाना भी मिलेगा। ट्रेनिंग के बाद युवा खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इच्छुक युवा केनरा बैंक जेल चुंगी कार्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने युवाओं को इसमें भाग लेने की अपील की है।

By Sarvendra Pundir Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:36 PM (IST)
Hero Image
बेरोजगारों के पास मोटी कमाई का सुनहरा मौका! - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मेरठ। बेरोजगार युवकों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए केनरा बैंक एक मौका दे रहा है। केनरा बैंक के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बेरोजगार युवाओं को एसी और फ्रिज का मैकेनिक बनाने के लिए 30 दिन की ट्रेनिंग देगा। इस ट्रेनिंग के बाद युवा अपना खुद का व्यवसाय कर सकते हैं।

केनरा बैंक की ट्रेनिंग कार्डिनेटर माधुरी शर्मा ने बताया कि उनका यह प्रशिक्षण 18 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले ही युवा केनरा बैंक जेल चुंगी द्वितीय तल पर आकर केनरा बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर उनका एक आवेदन होगा। खास बात यह है कि इस ट्रेनिंग के लिए किसी भी बेरोजगार युवक को कोई फीस नहीं देनी होगी।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण चाय-नाश्ता भी मिलेगा

30 दिन के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले युवाओ को चाय, नाश्ता और खाना भी दिया जाएगा। माधुरी शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुशल ट्रेनिंग देने वाले बुलाए गए हैं। वह एसी और फ्रिज के एक्सपर्ट हैं। 30 दिन के अंदर युवाओं को पूरी ट्रेनिंग देंगे और इसके बाद युवा अपना काम शुरू कर सकते हैं। केनरा बैंक के अधिकारियों ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में युवा आए और इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें।

बैंक के नजदीक अधिवक्ता के घर में 12 लाख की चोरी

शामली : मेरठ-करनाल हाईवे से दस कदम की दूरी पर पाश कालोनी में दिन दहाड़े अधिवक्ता के आवास में लाखों रुपये की चोरी हो गई। पड़ोसी की सूचना पर अधिवक्ता और उनकी पत्नी शिक्षिका घर लौटे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की। अधिवक्ता के अनुसार घर से दस लाख रुपये के जेवरात और दो लाख रुपये केश चोरी हुआ है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।

एक घंटे में दस लाख की चोरी कर गए आरोपित

चोर ने साढ़े दस बजे के बाद घर में प्रवेश किया और 12 बजे से पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपित बैड पर बिछी चद्दर में सामान भरकर ले गए। चोरी देखकर लग रहा है किसी करीबी का भी चोरी में हाथ मिल सकता है। चूंकि जिस अलमारी से जेवरात चोरी किए गए उसकी चाबी अलमारी के ऊपर रखने की बात कम ही लोगों को पता थी। वहीं दूसरे कमरे में जहां अलमारी रखी है वहां अलमारी से पहले गेट लगा हुआ है। जो इतने कम समय में केवल जानकारी ही पहचान सकता था। ऐसे में पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।