Move to Jagran APP

UP Board News: यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, 14 मई तक कर सकते हैं ये काम, फीस है मात्र 500 रुपये

UP Board News In Hindi यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को जारी हो गया था। इस बार भी यूपी बोर्ड परीक्षार्थी के लिए स्क्रूटनी की व्यवस्था है। 10वीं और 13वीं के छात्र−छात्राएं यदि स्क्रूटनी चाहते हैं तो उन्हें 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बोर्ड ने प्रति प्रश्न पत्र पांच सौ रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 28 Apr 2024 03:10 PM (IST)
Hero Image
UP Board scrutiny: यूपी बोर्ड परीक्षार्थी 14 मई तक कर सकते हैं स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन
जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा यानि स्क्रूटनी के लिए आगामी 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

20 अप्रैल को घोषित किया गया था 10वीं 12वीं का परिणाम

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष-2024 की परीक्षा का परिणाम गत 20 अप्रैल को घोषित हुआ था। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह आवेदन आनलाइन आगामी 14 मई तक किए जा सकते हैं। क्षेत्रीय बोर्ड सचिव मेरठ कमलेश कुमार ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि स्क्रूटनी से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश upmspedu.in पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः छह महीने से हरिद्वार में छिपा था यूपी का वांटेंड क्रिमिनल, गर्लफ्रेंड से मिलने की गलती कर बैठा और पुलिस ने धर दबोचा

पांच सौ रुपये प्रति प्रश्न पत्र रखा गया है शुल्क

क्षेत्रीय बोर्ड सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए परीक्षा शुल्क प्रति प्रश्नपत्र 500 रुपए निर्धारित किया गया है। आगामी 14 मई तक आनलाइन आवेदन करने के बाद 14 मई की तिथि में ही आवेदन पत्र को पंजीकृत डाक से क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के लिए भेजना होगा। बिना ऑनलाइन के सीधे अथवा कोरियर से भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ेंः  Lok Sabha Chunav: 'सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी दिलाएंगे, कर्ज माफ करेंगे', संभल से अखिलेश यादव ने भरी हुंकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।