Move to Jagran APP

UP Board के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रतियोगिता का आयोजन, लोगो और गीत का प्रदेश स्‍तर पर होगा चुनाव Meerut News

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड की स्थापना ले 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर परिषद की ओर से प्रतीकात्मक लोगो और शताब्दी गीत प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। इस उपलक्ष्य में प्रतीकात्मक लोगो और शताब्दी गीत का चयन किया जाएगा।

By Himanshu DiwediEdited By: Updated: Wed, 23 Dec 2020 03:32 PM (IST)
Hero Image
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर ।
मेरठ, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यानी यूपी बोर्ड की स्थापना ले 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर परिषद की ओर से प्रतीकात्मक लोगो और शताब्दी गीत प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। यूपी बोर्ड शताब्दी वर्ष 2021 में प्रवेश कर रहा है। इस उपलक्ष्य में प्रतीकात्मक लोगो और शताब्दी गीत का चयन किया जाना है। इनके चयन के लिए जिले के विद्यालयों में प्रतीकात्मक लोगो एवं शताब्दी गीत प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है। यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर से चार जनवरी तक होगी। प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई जा रही है। प्रतियोगिता में हर विद्यालय से प्रतीकात्मक लोगों एवं शताब्दी गीत के लिए अलग-अलग सर्वश्रेष्ठ प्रथम 3 प्रविष्टियां प्राप्त की जाएंगी।

यह भी पढ़ें :- मेरठ : ब्रिटेन से आएं हैं तो ध्‍यान रखिए आप खुफिया तंत्र की नजर में...

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-intelligence-and-health-team-search-people-in-meerut-which-came-from-britain-21196668.html

जिला स्तर पर हर स्कूल से आई प्रविष्टियों को 5 जनवरी को एकत्र किया जाएगा। जिला स्तर पर प्राप्त प्रविष्टियों में से उक्त दोनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों का चयन कर प्रतियोगियों के नाम एवं विद्यालय के नाम सहित चयनित 3 प्रविष्टियों को मंडल स्तर पर 7 जनवरी को प्राप्त किया जाएगा। जनपद स्तर से प्राप्त दोनों श्रेणियों की प्रविष्टियों में से मंडल स्तर पर प्रत्येक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों का चयन कर प्रतियोगियों के नाम एवं विद्यालय के नाम सहित परिषद मुख्यालय को 9 जनवरी तक भेजे जाएंगे। प्रदेश स्तर पर सबसे बेहतरीन लोगो और शताब्दी गीत का चयन होगा। प्रदेश स्तर पर हर श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों को शताब्दी समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

मेरठ जिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों को स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक कराना होगा। इस दौरान प्रतियोगिता कराकर स्कूल स्तर पर दोनों श्रेणियों में तीन तीन बेहतरीन लोगो को शताब्दी गीत को जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजना होगा। इसके बाद जिला स्तर की निर्धारित तिथि पर प्रतियोगिता होगी जिसमें जिले के तीन बेहतरीन लोगो व शताब्दी गीत को चुनकर मंडल के लिए भेजा जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।