Move to Jagran APP

यूपी : सहारनपुर में क्रिकेट बुकी ने अगवा कर युवक को बंधक बनाया, फिरौती वसूली

सहारनपुर में एक युवक को क्रिकेट पर सट्टा कराने वाले बुकी की शिकायत करना महंगा पड़ा। युवक को गुरुवार दोपहर पिस्टल के बल पर अगवा कर लिया गया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में डीएम से शिकायत की है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 07:34 PM (IST)
Hero Image
पीड़ित ने एसएसपी से की थी बुकी की शिकायत, नहीं हुई थी कार्रवाई।
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। सहारनपुर में सदर बाजार थानाक्षेत्र के गोविंद नगर निवासी एक युवक को क्रिकेट पर सट्टा कराने वाले बुकी की शिकायत करना महंगा पड़ा। युवक को गुरुवार दोपहर पिस्टल के बल पर अगवा कर लिया गया और एक सुनसान स्थान पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। पीडि़त के मोबाइल से फोन कर आरोपित ने स्वजन से 20 हजार रुपये की फिरौती की मांग की गई। स्वजन ने 17 हजार रुपये देकर उसे छुड़ा लिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत डीएम ने की है।

पिस्‍टल दिखाकर अपहरण

शहर में क्रिकेट पर आनलाइन सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें पुलिस की मिलीभगत से भी इन्कार नहीं किया जा रहा। गोविंद नगर निवासी निमीष छाबड़ा पुत्र देवेंद्र छाबड़ा ने कुछ दिन पहले एसएसपी से एक बुकी की शिकायत की थी। इसका परिणाम यह रहा कि कि गुरुवार दोपहर ढाई बजे पिस्टल दिखाकर निमीष का जैन डिग्री कालेज रोड से अपहरण कर लिया गया।

पुलिस कर रही कार्रवाई

उसको एक सुनसान स्थान पर ले जाकर पिटाई की। बाद में स्वजन ने फिरौती देकर उसे सकुशल छुड़ाया। एसएसपी छुट्टी पर होने के कारण निमीष डीएम अखिलेश सिंह से मिला। डीएम ने कार्रवाई का आदेश देते हुए निमीष को सदर बाजार थाने भेज दिया। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजेंगे।

जान माल की सुरक्षा की मांग

सहारनपुर के दूधली थाना कोतवाली देहात के गांव घोघरेकी निवासी अब्दुल रहमान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर पड़ोसी दो भाइयों तथा एक सिपाही पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। एसएसपी को भेजे प्रार्थना पत्र में अब्दुल रहमान ने बताया उनकी आयुक्त संपत्ति बक बंटवारा हो चुका है। उसने अपने हिस्से में हाल ही में उसने मकान बनाया है। संयुक्त रास्ते की तरफ प्रार्थी ने खिड़की व रोशनदान लगाए हैं। आरोप है विपक्षीगण संयुक्त रास्ते पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसका विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। अब्दुल रहमान ने एसएसपी से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।