UP News: गर्लफ्रेंड के बेस्ट फ्रेंड से हो रही थी दिक्कत, ऐसी रची साजिश कि बॉयफ्रेंड कर बैठा अपराध; अब गिरफ्तार
गर्लफ्रेंड के बेस्ट फ्रेंड को फंसाने के लिए युवक ने तीन व्यापारियों से दस-दस लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी का कहना है कि गांव के युवक ने उसकी गर्लफ्रेंड को झांसे में लेकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है। उसकी प्लानिंग थी कि युवक जेल चला जाएगा उसके बाद गर्लफ्रेंड से बात नहीं कर पाएगा।
By sushil kumarEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 12 Sep 2023 06:00 AM (IST)
सरधना, जागरण टीम: रोहटा में गर्लफ्रेंड के बेस्ट फ्रेंड को फंसाने के लिए युवक ने कुख्यात भरतु नाई के नाम से सर्राफ समेत तीन व्यापारियों से दस-दस लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी का कहना है कि गांव के युवक ने उसकी गर्लफ्रेंड को झांसे में लेकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया है। उसकी प्लानिंग थी कि युवक जेल चला जाएगा, उसके बाद गर्लफ्रेंड से बात नहीं कर पाएगा।
कंकरखेड़ा निवासी राजेश अग्रवाल की रोहटा के मुख्य बाजार में गौतम ज्वेलर्स की दुकान है। सोमवार की सुबह दुकान पर बैठे थे। तभी एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने अपना नाम कुख्यात बदमाश भरतु नाई बताकर दस लाख की रंगदारी मांगी। रकम नहीं देने पर चेतावनी दी कि जिंदा घर नहीं लौट पाएगा। दुकानदार अचानक आई दहशत भरी काल से बेहोश हो गया।
दो अन्य लोगों से भी मांगी रंगदारी तो हरकत में आई पुलिस
इससे पहले, शनिवार देर शाम इसी नंबर से सबमर्सिबल कारोबारी अशोक चौधरी से भी 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने गोपनीय तरीके से अशाेक चौधरी के घर पर पुलिस सुरक्षा भी लगा दी थी।इसके अलावा, बलावा कुराली गांव निवासी दस्तावेज लेखक से भी दस लाख की रंगदारी मांगी जा चुकी है। तीनों से रंगदारी मांगने में दो मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल हुआ और भरतु नाई का नाम लेकर रंगदारी मांगी गई।
कॉल डिटेल निकालने पर हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक, रंगदारी जिस नंबर से मांगी जा रही थी, उसे एक युवती चला रही थी। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि युवती की इस नंबर से लगातार गांव के मोहित और अंकुर से बातचीत हो रही थी। नंबर पर आईडी भी अंकुर की लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।