UP Paper Leak Case: रवि अत्री और राजीव नयन सहित नौ को माफिया घोषित करने की तैयारी, STF ने मांगा संपत्ति का ब्यौरा
UP Paper Leak Case उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कांड के आरोपित रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा समेत नौ आरोपितों को शिक्षा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) पेपर लीक मामले में भी रवि अत्री को अभियुक्त बनाया जाएगा। इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कांड के आरोपित रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा समेत नौ आरोपितों को शिक्षा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है। ताकि आरोपितों की थाने स्तर से निगरानी की जाए।
एसटीएफ ने सभी आरोपितों की उनके जनपद से संपत्ति का ब्योरा भी मांगा है। ताकि उन पर मनीलॉड्रिंग का केस भी दर्ज किया जा सके। ये आरोपित पूरे देश में पेपर लीक कराते हैं। बुधवार को गिरफ्तार रवि अत्री को जेल भेज दिया। उसको रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।
एसटीएफ कर रही धरपकड़
रवि ने पूछताछ में कई आरोपितों के नाम उजागर किए हैं। उनकी धरपकड़ की एसटीएफ तैयारी कर रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम पहल की तलाश में एसटीएफ दिल्ली में जमी हुई है।रीवा के रिसार्ट स्वामी पर होगी कार्रवाई
गुरुग्राम के रिसार्ट स्वामी सतीश धनखड़ को जेल भेजने के बाद रीवा के शिव महाशक्ति रिसोर्ट के मालिक स्वामी जी झा को भी आरोपित बनाया जाएगा।