UP Police Exam: मेरठ में पुलिस भर्ती परीक्षा में जाम से छूटे पसीने, पीएसी के साथ आरएएफ ने संभाली कमान
Meerut City News In Hindi मेरठ में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के कंड़े इंतजाम किए। सिविल पुलिस के साथ आरएएफ और पीएसी को भी लगाया। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि शनिवार और रविवार को जनपद में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक परीक्षा केंद्र पर बाहर पांच पुलिसकर्मी तैनात रहे।।
जागरण संवाददाता, मेरठ। नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा में कराई गई। पहली पारी सकुशल संपन्न होने के बाद सड़कों पर यातायात जाम हुआ। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन ऊपर छात्रों की भीड़ जमा हुई। पहले से ही पुलिस बल लगाकर यातायात सुचारू की गई है। शीर्ष अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि शनिवार को जनपद में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। उसके लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 90 हजार 32 अभ्यर्थी शामिल हुए। सुरक्षा को लेकर 14 सेक्टर बनाए गए थे। एक सेक्टर की जिम्मेदारी सीओ को दी गई है।ये भी पढ़ेंः UP News: जावेद से मिले बम हैं बड़े घातक, टाइमर बोतल बम की मारक क्षमता तीन सौ मीटर रेडियस, विस्फोट से हो जाए ढाई मीटर का गड्ढा
एसपी यातायात को बनाया नोडल अफसर
एसपी यातायात परीक्षा के नोडल अफसर है। उनके अलावा शहर में एसपी सिटी और एसपी क्राइम को लगाया गया था। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे ही परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे। पहली पारी की परीक्षा खत्म होने के बाद दिल्ली रोड और हापुर रोड पर यातायात जाम की व्यवस्था रही हालांकि करीब 1:30 बजे तक जाम से लोगों को राहत मिल गई। अब शाम की पाली में परीक्षा की तैयारी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।