UP Politics : राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- यूपी का यह DM एमएलसी के घर पर्चा लेकर जाता है क्योंकि वो MLC भाजपा का...
टिकैत ने कहा कि अधिकारी सरकार की कठपुतली होते हैं। उन्हें जो कहा जाता हैं वह करते हैं इसलिए इस धरने को थाने से उठाकर हाईवे टोल पर लेकर जाओ। राकेश ने साफ किया कि अब जब तक चुनाव रद्द नहीं होता तब तक आंदोलन हाईवे के टोल पर होगा। बता दें कि टिकैत किसानों के समर्थन में मौके पर पहुंचे थे।
जागरण संवाददाता, मेरठ। परतापुर थाने पर भाकियू के धरने पर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जिस देश के नेता मंदिर जाने के बहाने वोट मांगते हैं और जिस देश का राजा न्याय देने वालों के घर जाता हैं। उस देश का भविष्य अंधकार में हैं। देश को बचाना है तो आंदोलन करने होंगे।
हाईवे के बजाए टोल पर दिया जाए धरना : टिकैत
टिकैत ने कहा कि अधिकारी सरकार की कठपुतली होते हैं। उन्हें जो कहा जाता हैं वह करते हैं, इसलिए इस धरने को थाने से उठाकर हाईवे टोल पर लेकर जाओ। राकेश ने साफ किया कि अब जब तक चुनाव रद्द नहीं होता, तब तक आंदोलन हाईवे के टोल पर होगा।
उन्होंने कहा कि मोहिद्दीनपुर ही नहीं बुलंदशहर मुरादाबाद में भी डेलीगेट के पर्चे ऐसे ही रद्द किए गए हैं। बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि एक एमएलसी पर्चे में अपने पिता का नाम नहीं लिखता। डीएम एमएलसी के घर पर्चा लेकर जाता हैं और पिता का नाम लिखवाता हैं, क्योंकि वो एमएलसी भाजपा का था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।