यूपी : बागपत में पुरा महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील
श्रावण माह की शिवरात्रि के पर्व पर बागपत के पुरा के प्राचीन परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में चार दिवसीय मेला लगता है। हरिद्वार से कांवडिय़ां मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। दूर दराज से श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचते है। मेला नहीं लगा है।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Thu, 05 Aug 2021 05:54 PM (IST)
बागपत, जागरण संवाददाता। बागपत के पुरा के प्राचीन परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में चार दिवसीय मेला कोरोना संक्रमण को देखते हुए नहीं लग रहा है। चार दिवसीय जलाभिषेक के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में द्वादशी व त्रयोदशी का जलाभिषेक कर मन्नते मांगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
मेला नहीं लगाने का निर्णय
श्रावण माह की शिवरात्रि के पर्व पर पुरा के प्राचीन परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष चार दिवसीय मेला लगता है। हरिद्वार से कांवडिय़ां मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। दूर दराज से श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचते है। कोरोना के संक्रमण के कारण पिछले साल मंदिर के कपाट बंद रहे थे, इसलिए श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक नहीं किया था। इस साल कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से कांवड़ यात्रा पर तो रोक है, पर श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। कोरोना संक्रमण की आशंका से मंदिर समिति ने मेला न लगाने का निर्णय लिया है।
सुबह से ही जलाभिषेक
गुरुवार से चार दिवसीय जलाभिषेक का आयोजन शुरू हो गया है। सुबह चार बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील कर रहे हैं। उधर एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मंदिर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम है। श्रद्धालुओं से अपील है कि मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
तीसरी आंख की नजर में हैं शिवभक्त मंदिर परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में बैठकर पुलिस अधिकारी प्रत्येक श्रद्धालुओं पर नजर लगाए हुए है।सादी वर्दी में घूम रहे पुलिसकर्मी मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिहजा से पुलिस व पीएसी तैनात है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भ्रमण कर रहे हैं। खुफिया तंत्र भी सक्रिय है।
रोक के बावजूद कांवड़ लेकर आए सैकड़ों शिवभक्त कोरोना के कारण प्रतिबंध होने के बावजूद सैकड़ो शिवभक्त कांवड़ लेकर पुरा महादेव पहुंचे। उनका कहना है कि भोले बाबा ने बुलाया और हम कावंड़ ले आए।मंदिर में 6.28 बजे होगा झंडारोहरण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा का कहना है कि गुरुवार शाम 7.09 बजे तक द्वादशी है तथा गुरुवार 7.10 बजे से शुक्रवार शाम 6.28 बजे तक त्रयोदशी का जलाभिषेक होगा। 6.29 बजे से शिवरात्रि का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। मंदिर में शुक्रवार शाम 5.28 बजे झंडापूजन तथा 6.28 बजे झंडारोहण होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।