Weather update: पश्चिमी यूपी में सीजन का पहला कोहरा, मेरठ में दृश्यता 50 मीटर, मुजफ्फरनगर-शामली में हाईवे पर थमी रफ्तार
Meerut Weather update उत्तर प्रदेश में नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बुधवार सुबह घने कोहरे ने मुजफ्फरनगर मेरठ और बिजनौर को अपनी चपेट में ले लिया। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है और वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है।
जागरण संवाददाता, मेरठ/बिजनौर/मुजफ्फरनगर/शामली। Up Weather updateनवंबर के दूसरे सप्ताह में बुधवार प्रातः कोहरा छा गया। शहर से लेकर देहात तक मानो सब कुछ कोहरे की चादर में लिपट गया। सीजन का पहला कोहरा देखकर घर से निकले लोगों वाहनों की हेडलाइट और पार्किंग लाइट ऑन करनी पड़ी। सड़क पर दृश्यता बहुत कम रही। कोहरे के पीछे पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया गया है।
मौसम विज्ञानियों ने पहले ही कोहरे का अंदेशा जताया था। हवा में प्रदूषित कणों का घनत्व भी खतरनाक श्रेणी में पहुंच सकता है। हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव और हवा की गति भी कम रही। बुधवार सुबह आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत सिटी डॉट आइएमडी वेबसाइट के अनुसार 98 प्रतिशत रहा।
कोहरे की चादर से लिपटा शामली, लाइट जलाकर गुजरे वाहन
शामली में बुधवार को कोहरे ने जिले को अपने आगोश में ले लिया। कोहरे के कारण जहां वाहन चालकों को परेशानी हुई और हाईवे पर वाहनों की लाइन देखी गई। तो वही बढ़ी ठंड से भी लोग कपड़ों को लपेटकर बचाव करते दिखे। पिछले कई दिनों से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दिख रही है। हालांकि यह ठंड सुबह व शाम में ज्यादा दिख रही है।
बुधवार को सुबह सवेरे से ही शामली में घना कोहरा छाया छाया रहा। नेशनल हाईवे पानीपत खटीमा मार्ग, दिल्ली यमुनोत्री मार्ग, मेरठ करनाल हाईवे सहित ग्रामीण सड़कों पर भी वाहन चालक लाइट जलाकर गुजरते रहे। वहीं दूसरी ओर स्मॉग का असर भी देखा गया। मंगलवर शाम से भी स्मॉग से आंखों में जलन और सांस लेने में लोगों को तकलीफ रही। सबसे ज्यादा मुश्किल बुजुर्ग ओर बच्चों के साथ ही अस्थमा, ह्रदय रोगियों में देखने को मिली। मंगलवार को स्मॉग 225 था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।