Move to Jagran APP

UPPCL : मेरठ समेत इन जिलों में छह दिन तक नहीं जमा होंगे बिजली बिल, जानिए क्‍या है वजह

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अंतर्गत शहरी क्षेत्र की आनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किया जाएगा। जिसके चलते 31 जनवरी की शाम छह बजे से बिलिंग प्रणाली बंद कर दी जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sun, 29 Jan 2023 01:49 PM (IST)
Hero Image
UPPCL : मेरठ समेत इन जिलों में छह दिन तक नहीं जमा होंगे बिजली बिल, जानिए क्‍या है वजह
जागरण संवाददाता, मेरठ : मेरठ समेत सभी 14 जिलों में छह दिन तक बिजली के बिल जमा नहीं होंगे। साथ ही न तो नया कनेक्शन होगा और न ही बिलिंग सुधार का कार्य किया जाएगा। यह निर्देश जारी किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ से  पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अंतर्गत शहरी क्षेत्र की आनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किया जाएगा। जिसके चलते 31 जनवरी की शाम छह बजे से बिलिंग प्रणाली बंद कर दी जाएगी। छह फरवरी की दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

इन जिलों में नहीं होंगे बिजली के बिल जमा 

सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, ज्योतिबाफूलेनगर, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर की बिलिंग प्रणाली प्रभावित रहेगी। इस दौरान शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउण्टर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, आनलाइन बिल जमा करने के कार्य ठप रहेंगे।

पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने बताया कि इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने एवं उसके पश्चात् ऑटोमेटिक री- कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। यदि किसी उपभोक्ता का विधुत कनेक्शन कटा हुआ है तो 31 जनवरी की शाम छह बजे से पहले जुड़वा लें। अन्यथा छह दिन कनेक्शन जुड़ने का काम भी नहीं होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।