Lekhpal Rishwat : यूपी में थम नहीं रहा रिश्वत का गंदा खेल- अब मेरठ में लेखपाल गिरफ्तार; मांगे थे 5 हजार
Anti Corruption Team UP यूपी के कई जिलों में लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले काफी दिनों से एंटी करप्शन की टीम सक्रिय है। इन मामलों में अब तक कई लेखपालों की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल रिश्वत मांग लगातार कर रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 21 Sep 2023 05:39 PM (IST)
मेरठ, जागरण ऑनलाइन टीम : एंटीकरप्शन मेरठ यूनिट की बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां सदर बाजार थाना क्षेत्र में टीम ने एक लेखपाल को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गाय से टकराकर पलटी विधायक की कार; पशु की मौत- बाल-बाल बचे MLA
पकड़े गए आरोपी का नाम संदीप यादव बताया गया है।आरोपी संदीप यादव शहर तहसील में तैनात है। पूछताछ में सामने आया कि राजस्व से संबंधित फाइल पर रिपोर्ट लगाने की एवज में वह रिश्वत मांग रहा था । टीम ने गुरुवार को आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
विवाहिता की दहेज के लिए हत्या, पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्जसंवाद सूत्र, ऊंचागांव : थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना जहांगीराबाद के गांव शिवाली निवासी आकाश पुत्र लालाराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन अनु की शादी अमरगढ़ निवासी अरविंद पुत्र हरिराज के साथ 26 फरवरी 2023 को हुई थी। पिता ने हैसियत से ज्यादा कर्ज करके शादी में करीब आठ लाख रुपए खर्च किया था और एक मोटरसाइकिल दहेज में थी।पति अरविंद, ससुर हरिराज, जेठ रवि और जेठानी कमलेश दिए गए दहेज से खुश नहीं थे और आए दिन मारपीट कर परेशान करने लगे, दहेज में कार की मांग करते थे। बुधवार को अनु का शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। आरोप है कि अनु के ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट की और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने महिला पुलिस ने आरोपित पति अरविंद, ससुर हरीराज, जेठ रवि और जेठानी कमलेश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है । इस संबंध में अमरगढ़ चौकी प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि आरोपित पति अरविंद और ससुर हरिराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।