Move to Jagran APP

मेरठ में बवाल: रंजिश में बाइक सवार दो लोगों पर फायरिंग, मकान पर पथराव, एक पक्ष से तीन लोग घायल

मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गडीना में शुक्रवार सुबह रंजिशन बाइक सवार दो लोगों पर फायरिंग की गई। पीड़ितों ने घर में घुसकर जान बचाई। इसके बाद मकान पर धावा बोलकर पथराव व फायरिंग की गई। करीब 20 राउंड फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। पथराव में तीन लोग घायल हो गए। मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 08 Nov 2024 12:05 PM (IST)
Hero Image
गडीना में बवाल के दौरान जुटी भीड़ और सड़कों पर फैला ईंट। जागरण
जागरण संवाददाता, मवाना। फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गडीना में शुक्रवार को सुबह रंजिशन बाइक सवार पड़ोसी दो लोगों पर फायरिंग की गई। पीड़ितों ने घर में घुसकर जान बचाई। इसके बाद मकान पर धावा बोलकर पथराव व फायरिंग की गई।

करीब 20 राउंड फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। पथराव में तीन लोग घायल हो गए। मारपीट की वीडियो वायरल हो रही है। सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई।

पुलिस के मुताबिक गांव गडीना में अनुसूचित जाति के मोहित पुत्र रमेश व गौरव पुत्र विनोद का आमने-सामने मकान हैं। दो दिन पूर्व देर शाम मोहित की गौरव से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि मोहित गौरव के पीछे तमंचा लेकर भागा था। शुक्रवार को सुबह लगभग आठ बजे गौरव व महकार बाइक से फलावदा के लिए चले।

सड़कों पर फैला ईंट।- जागरण


इसे भी पढ़ें-दिल्ली जाना है तो इंतजार कीजिए, गोरखधाम में नो रूम, वैशाली फुल

मोहित ने रंजिशन उन्हें रोक लिए और गाली-गलौच करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ने अपने घर में घुसकर जान बचाई। आरोप है कि मोहित पक्ष ने गौरव के मकान पर धावा बोलते हुए पथराव व व कई राउंड फायरिंग की। पथराव में एक पक्ष से गौरव, महकार व चीकू घायल हो गए। इनमें गौरव को गंभीर चोट आई है।

इसे भी पढ़ें-बरेली में नाम छिपा दुकान पर लगाया शुभ-लाभ का चिह्न, विरोध पर तनातनी; VIDEO

मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी फलावदा दिनेशपाल मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए अन्य फलावदा थाने का फोर्स भी बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी।

एक घंटे तक दिल्ली रोड पर कारोबारी संग घूमा बदमाश

श्रीजी फार्मा कस्वामी आदेश गुप्ता से लूट से पहले एक घंटे तक बदमाश उनके साथ दिल्ली रोड पर घूमता रहा। टीपीनगर थाना क्षेत्र के देवश्री हाइट्स में आदेश गुप्ता का परिवार रहता है। उनका खैरनगर में दवा का कारोबार है। गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे आदेश गुप्ता स्कूटी में दो लाख की रकम रखकर दिल्ली रोड स्थिति आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में जमा करने जा रहे थे।

दिल्ली रोड पर स्थित बहादुर मोटर्स के पास एटीएम से भी कुछ रकम निकाली थी। वहां पहले से खड़े बदमाश ने थोड़ी दूर चलने पर आवाज लगाकर उन्हें रोका। स्कूटी रोकने के बाद बदमाश ने आदेश गुप्ता को कहा कि आपने उनकी बहन के साथ फुटबाल चौक पर छेड़छाड़ की है।

व्यापारी ने इन्कार कर दिया तो बदमाश बोला, बहन पीछे से आ रही है, जो देखकर आपकी पहचान कर लेगी। इसी दौरान उसने फोन पर बहन से बात करने का नाटक कर आदेश गुप्ता को रोके रखा। कुछ देर बाद कहने लगा कि उनका घर पास में ही है। बहन घर पर पहुंच गई है। छत से देखकर पहचान कर लेगी। बेरीपुरा की गली में ले जाकर स्कूटी को साइड में खड़ा करा दिया।

दवा कारोबारी से स्कूटी की चाबी भी ले ली। यहां से वह स्कूटी के पास पहुंचा और दो लाख से भरा बैग निकाल लिया। थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश और उसके साथी की पहचान की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।