बागपत में 750 साल पुराना कुआं बचाने डौला गांव पहुंचे जल पुरुष राजेंद्र सिंह
बागपत के डौला गांव में विरासत स्वराज यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत। राजेंद्र सिंह ने तालाब की परिक्रमा की पीपल व बरगद के पौधे लगाए। कहा कि मृत्यु शैय्या पर पड़ा यह तालाब जीवित होकर धरती मैया को पानी लौटाने लगा है।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Sun, 26 Dec 2021 11:22 PM (IST)
बागपत, जागरण संवाददाता। रेमन मैग्सेसे पुरुस्कार प्राप्त जल पुरुष राजेंद्र सिंह विरासत स्वराज यात्रा लेकर डौला गांव पहुंचे। जल पुरुष ने डौला में 750 साल पुराना कुआं तथा गोसाईंवाला तालाब देखकर खुशी जताई। कहा कि मृत्यु शैय्या पर पड़ा यह तालाब जीवित होकर धरती मैया को पानी लौटाने लगा है। इस तालाब से इस साल 17 हजार करोड़ लीटर बारिश का पानी भूगर्भ में गया है।
जल पुरुष ने रविवार को पैतृक गांव डौला के उक्त तालाब की परिक्रमा के बाद पीपल और बरगद के पौधे रोपकर जल, जंगल और जमीन बचाने की अपील की। डौला में 750 साल पुराना कुआं देखा और लोगों से उसे बचाकर रखने की अपील की। कृष्णपाल सिंह, जिला वन अधिकारी डा. हेमंत सेठ, देवेंद्र सिंह, जसवीर सिंह ने विरासत स्वराज यात्रा का स्वागत किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।