Weather Update: अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम, दो दिन तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, फिर लौटेगी ठंड!
Meerut Weather Update News Today मौसम विज्ञानियों के अनुसार हिमालय में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। एनसीआर में तापमान बढ़ने से कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जिससे कहीं-कहीं अच्छी बरसात देखने को मिलेगी। फरवरी में अब तक 20 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। मौसम में बदलाव के आसार 22 फरवरी के बाद होने की संभावनाएं हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। जनपद ही नहीं एनसीआर के शहरों में कल से मौसम में आएगा बदलाव देखने को मिलेगा। बरसात की आशंका मौसम विभाग ने 19 से 21 फरवरी तक बरसात होने की संभावना जताई है। कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
इसके पहले रविवार को चटक धूप निकली रही। तापमान में बढ़ोत्तरी से दिन में ठंड का अहसास न के बराबर हो गया है। जिन लोगों ने अपने गर्म कपड़े रख दिए हैं उन्हें फिर से उनका प्रयोग करना पड़ेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी हिमालय में पश्चिम विक्षोभ आ चुका है।
Read Also: बात सेहत की; हार्ट अटैक के कुल मरीजों में 50 प्रतिशत युवा, 25 प्रतिशत की ही बच रही जान, CSI की वर्कशॉ में हैरान करने वाले केस
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जैसे जैसे यह सिस्टम तीव्र होगा मध्य पाकिस्तान में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होगा। यह पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ेगा। इसी के प्रभाव से एनसीआर में बरसात देखने को मिलेगी। फरवरी में अब तक 20 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।