Move to Jagran APP

Weather Update: सरधना में बदला मौसम, तीन घंटे हुई झमाझम बरसात ने उमस से दिलाई राहत; पानी से सड़कें लबालब

Weather Update Rainfall In Sardhana पिछले 12 घंटों में हुई बारिश से सरधना में उमस से राहत मिली है। वहीं जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी हुई है। बुधवार सुबह तीन घंटे झमाझम पानी बरसने से सड़कें ओवरफ्लो हो गईं। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई। तेज धूप न निकलने और बादल छाने से लोगों ने राहत महसूस की है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 24 Jul 2024 12:18 PM (IST)
Hero Image
Weather Update: बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी।
जागरण संवाददाता, सरधना/मेरठ। कस्बा व देहात क्षेत्र के गांवों में बुधवार सुबह झमाझम बरसात हुई। जिसके चलते नाला-नाली चोक होने से तहसील रोड सहित अन्य मुख्य मार्ग जलमग्न हो गई। इस दौरान जहां एक तरफ लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। वहीं, दूसरी ओर अधिक जलभराव के चलते दो पहिया वाहन भी बंद हो गए।

मंगलवार को हुई बरसात के बाद बुधवार सुबह चार बजे अचानक काले बादल छा गए। इसके बाद देखते ही देखते झमाझम बरसात शुरू हो गई। जिससे नाला-नाली चोक होने पर वीआइपी रोड यानि टाऊन हाल रोड, तहसील रोड, कालंद चुंगी चौराहा, सरधना-दौराला रोड, छबड़िया रोड व चर्च रोड सहित अन्य जगह जलभराव हो गया।

इस दौरान अधिक जलभराव होने के चलते चार पहिया व दो पहिया वाहन तहसील रोड व सरधना-दौराला रोड पर बंद हो गए। जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।

भारी बारिश के बाद सड़क पर जलभराव।

साढ़े दस बजे तक नहीं उतरा टाउन हाल रोड से पानी

तीन घंटे की बरसात से नगरपालिका के साफ-सफाई के दावों की पोल खुल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह सात बजे तक बरसात हुई। लेकिन, साढ़े दस बजे तक टाउन हाल रोड से पानी नहीं उतरा। शिकायत के बाद भी नपा कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ेंः India vs Sri Lanka : श्रीलंका में 'सिक्सर किंग' रिंकू सिंह धमाल मचाने को तैयार; माता-पिता से फाेन कर कहा- कुछ अच्छा होगा

ये भी पढ़ेंः Meerut News: जर्मनी से आई भाभी ने देवर को दिलाई 'दर्द' से मुक्ति; राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बैठाई केंद्र पर जांच

कस्बे में साफ-सफाई जरूरी है। अगर जलभराव है तो नगरपालिका ईओ से बात कर टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। महेश प्रसाद दीक्षित, एसडीएम, सरधना। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।