Move to Jagran APP

UP News: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में पूछा सवाल, 'रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी'

National Income and Merit Based Scholarship Exam राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पूछा गया सवाल रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की? इस परीक्षा में कई चर्चित मुद्दों और ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर सवाल पूछे गए। इस परीक्षा के लिए दिव्यांग परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया था। परीक्षा के लिए मेरठ के आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 10 Nov 2024 03:48 PM (IST)
Hero Image
राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के बाद बाहर आतीं छात्राएं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-25-26 रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ बेगमपुल रोड समेत चारों केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने निरीक्षण भी किया।

वहीं, परीक्षा में कई चर्चित मुद्दों और ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर भी सवाल पूछे गए। इनमें रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी। भारत में सत्याग्रह आंदोलन किसने चलाया। उत्तर प्रदेश में कालीन उद्योग के लिए प्रसिद्ध जिला कौन सा है, समेत अन्य सवाल शामिल रहे। उधर, आधार कार्ड न मिलने, आधार कार्ड अपने साथ न लाने व देर से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

मंडल में 19 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

परीक्षा के लिए मेरठ मंडल में 19 केंद्र बनाए गए, जबकि मेरठ में चार केंद्र बनाए गए हैं। मंडल में परीक्षा के लिए कुल 9,226 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बुलंदशहर जिले में सबसे अधिक परीक्षार्थी रहे पंजीकृत बुलंदशहर जिले में परीक्षा के लिए सबसे अधिक परीक्षार्थी 3,622 पंजीकृत रहे। वहीं, मेरठ में 1655, गाजियाबाद में 1540, हापुड़ में 922, गौतमबुद्धनगर में 1040 व बागपत में 354 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत रहे।

मेरठ में राजकीय इंटर कॉलेज बेगमपुल रोड, एनएएस इंटर कालेज, सेंट थामस गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री सनातन धर्म ब्वायज इंटर कॉलेज लालकुर्ती को केंद्र बनाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मेरठ के चारों केंद्रों पर परीक्षा से कुशल संपन्न हुई। कुल 1655 पंजीकृत में से 1307 में परीक्षा दी। जबकि 348 अनुपस्थित रहे।

दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिला एक घंटा अतिरिक्त

छात्रवृत्ति योजना परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 तक हुई। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के प्रवक्ता डॉक्टर शिवराज सिंह ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ केंद्र पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। कल 84 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 300 ने परीक्षा दी।

खालसा की जगह एसडी ब्वायज इंटर कॉलेज लालकुर्ती में हुई परीक्षा

परीक्षा के लिए खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज थापरनगर को भी पहले परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन अंतिम समय में थापर नगर गुरुद्वारा से निकलने वाली धार्मिक यात्रा के चलते परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है। खालसा की जगह सनातन धर्म ब्वायज इंटर कॉलेज लालकुर्ती को केंद्र बनाया गया है। जहां रविवार को परीक्षा हुई।

राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के बाद पेपर का मिलन करती छात्राएं।

80 मिनट में हल किए 180 सवाल

छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 180 सवाल हल करने के लिए आए। 180 मिनट ही परीक्षार्थियों को हल करने के लिए समय मिला। खंड प्रथम सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षा व खंड द्वितीय शैक्षिक अभिरुचि परीक्षा का रहा। प्रत्येक सवाल एक अंक का रहा। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के प्रवक्ता डॉक्टर शिवराज सिंह ने बताया कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। वहीं, राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का कहना था की पेपर आसान था। साइंस के सवाल आसान थे लेकिन गणित के सवालों ने थोड़ा घुमाया। 

ये भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच बसपा में बड़ी कार्रवाई, मेरठ से तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित

ये भी पढ़ेंः Agra News: देवदूत बनी 112 पीआरवी, पति की मदद के लिए कार में रो रही पत्नी; सिपाहियों ने तत्काल मदद कर बचाई जान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।