Move to Jagran APP

यूपी : मेरठ में पत्नी ने प्रेमी से कराई थी बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर पति की हत्या, कार में मिला था शव

मेरठ के कांवड़ मार्ग पर हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। मृतक की पत्नी ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने व मारपीट से परेशान होकर अपने प्रेमी और उसके चार साथियों से अपने पति की हत्या करायी थी। आरोपित गिरफ्तार कर लिए हैं।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Sun, 08 Aug 2021 11:20 PM (IST)
Hero Image
मेरठ में पुलिस हिरासत में मुकीत हत्याकांड के आरोपित।
मेरठ, जागरण संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व मेरठ के जानी खुर्द में कांवड़ मार्ग पर हुई हिस्ट्रीशीटर की हत्या का पुलिस ने रविवार को राजफाश कर दिया है। मृतक की पत्नी ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने व मारपीट से परेशान होकर अपने प्रेमी व उसके चार साथियों से अपने पति की हत्या करायी थी। पुलिस ने आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी के तीन साथियों को हिरासत में ले लिया है। जबकि दो आरोपित अभी फरार है।

प्रेम संबंधों का मामला

एक सप्ताह पूर्व कांवड़ मार्ग पर जानी कलां गांव के सामने बिजनौर के हिस्ट्रीशीटर मुकीत अहमद का गोली लगा शव उसकी कार में मिला था। जांच में सामने आया कि मृतक मुकीत अहमद की पत्नी मुमताज का दिल्ली के ज्योति नगर निवासी फैजान से प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद पुलिस ने मुमताज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि मुमताज ने बताया कि मुकीत उसके साथ मारपीट करता था। उसने कई लोगों से कर्जा भी लिया हुआ था। मुमताज ने मुकीत को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी फैजान से बात की।

गाड़ी बिजनौर के लिए हुई थी बुक

इसके बाद फैजान ने मुमताज से एक लाख रुपये लेकर मुकीत की हत्या की योजना बनाई। घटना के दिन फैजान ने मुकीत की कार बिजनौर के लिए बुक करायी थी। कार में फैजान के दोस्त अमान पुत्र मकसूद, समीर पुत्र शहिद खा, शादवान पुत्र वसनद्दीन व शमद पुत्र गुडडू निवासीगण दिल्ली बैठकर बिजनौर के लिए चले थे। जबकि फैजान अपनी कार से मुकीत के पीछे-पीछे जा रहा था। कांवड़ मार्ग पर जानी कलां गांव के पास चारों ने कार को रुकवाया और मुकीत की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी मुमताज और फैजान के दोस्त अमान, समीर व शमद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो तमंचे भी बरामद किए है। जबकि फैजान व शादवान अभी फरार है।

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि वारदात के बाद मुकीत व उसकी पत्नी के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई गई। काल डिटेल के बाद पुलिस को मृतक मुकीत की पत्नी मुमताज व फैजान के प्रेम प्रसंग का पता चला।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।