Move to Jagran APP

इस तारीख से मेरठ के सभी स्कूलों में शुरू होगा Winter Vacation, बच्चों की रहेगी बल्ले-बल्ले!

Meerut इस वर्ष बेशक सर्दी अब तक ठिठुरने वाली न पड़ी हो लेकिन स्कूलों में विंटर ब्रेक यानी शीतकालीन अवकाश की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस सप्ताह पढ़ाई के बाद क्रिसमस के एक दिन पहले से ही स्कूलों में अवकाश शुरू हो जाएंगे। आईसीएसई स्कूलों में छुट्टियां पहले शुरू होंगी। वहीं सीबीएसई स्कूलों में दिसंबर के अंतिम दिनों से लेकर आठ से 10 जनवरी तक विंटर ब्रेक रहेगा।

By Amit TiwariEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 19 Dec 2023 11:27 AM (IST)
Hero Image
इस तारीख से मेरठ के सभी स्कूलों में शुरू होगा Winter Vacation
जागरण संवाददाता, मेरठ। इस वर्ष बेशक सर्दी अब तक ठिठुरने वाली न पड़ी हो, लेकिन स्कूलों में विंटर ब्रेक यानी शीतकालीन अवकाश की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बच्चों ने अभिभावकों के साथ घूमने-फिरने की योजना बना ली है तो शिक्षकों ने भी दल बनाकर आसपास के पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर भ्रमण की योजना को साकार रूप दे दिया है।

इस सप्ताह पढ़ाई के बाद क्रिसमस के एक दिन पहले से ही स्कूलों में अवकाश शुरू हो जाएंगे। आईसीएसई स्कूलों में छुट्टियां पहले शुरू होंगी। वहीं सीबीएसई स्कूलों में दिसंबर के अंतिम दिनों से लेकर आठ से 10 जनवरी तक विंटर ब्रेक रहेगा।

टास्क भी करने हैं पूरे

इन विंटर ब्रेक में विद्यार्थियों को केवल घूमने-फिरने का ही नहीं बल्कि उनसे जुड़े टास्क भी स्कूलों की ओर से दिए जा रहे हैं। हॉलिडे होमवर्क में छुट्टियों से जुड़े होमवर्क व प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल हैं।

इस प्रकार हैं शहर के स्कूलों के अवकाश

  • केंद्रीय विद्यालय : 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक
  • आर्मी पब्लिक स्कूल : 24 दिसंबर से दो जनवरी तक
  • सेंट मेरीज एकेडमी : 23 दिसंबर से दो जनवरी तक
  • सोफिया गर्ल्स स्कूल : 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
  • दीवान पब्लिक स्कूल : एक से छह जनवरी तक
  • केएल इंटरनेशनल स्कूल : 31 दिसंबर से सात जनवरी तक
  • गार्गी गर्ल्स स्कूल : 31 दिसंबर से सात जनवरी तक
  • बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल : 30 दिसंबर से चार जनवरी तक
  • सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल : 26 दिसंबर से दो जनवरी तक
  • केडी इंटरनेशनल स्कूल : 31 दिसंबर से सात जनवरी तक
  • काइट इंटरनेशनल स्कूल : 31 दिसंबर से सात जनवरी तक
  • दर्शन एकेडमी : 30 दिसंबर से आठ जनवरी तक
  • राधा गोविंद पब्लिक स्कूल : 30 दिसंबर से छह जनवरी तक
यह भी पढ़ें: यूपी में बढ़ेगी विधानसभा की सुरक्षा, दर्शक दीर्घा में खड़ी की जाएगी शीशे की दीवार; सुरक्षाकर्मी की तैनाती का भी सुझाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।