Move to Jagran APP

मेरठ में मह‍िला की हैवान‍ियत, कुत्ते के पांच बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, फ‍िर...

यूपी के मेरठ में एक महिला की हैवान‍ियत सामने आई हे। मह‍िला ने एक कुत्ते के पांच बच्चों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पांचों की जिंदा जलकर मौत हो गई। एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ एसएसपी को शिकायती पत्र देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 08 Nov 2024 07:57 AM (IST)
Hero Image
मह‍िला ने कुत्ते के पांच बच्‍चों को ज‍िंदा जलाकर मार डाला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, मेरठ। एक महिला ने आवारा कुत्ते के पांच बच्चों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पांचों जिंदा जलकर मर गए। एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ एसएसपी को शिकायती पत्र देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

सोसायटी के सचिव के अनुसार संत नगर कालोनी में पांच नवंबर को एक महिला ने रात में पांचों के ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। बुरी तरह जलने से कुत्ते के पांचों बच्चों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने विरोध जताया तो आरोपी महिला व उसके स्वजन मारपीट पर आमादा हो गए। बाद में पुलिस ने कालोनी के लोगों व महिला से पूछताछ की और रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर लौट गई। एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।

सहारनपुर में चार बच्चों को पागल कुत्ते ने काटा

गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में चार बच्चों जैनब, सुमैया, शादान और नबिया पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया और काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। गुस्साए लोगों ने कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटकर मौके पर ही मार डाला। लहूलुहान बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत के चलते जैनब और सुमैया को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। चारों बच्चे मदरसे से शिक्षा हासिल कर घर लौट रहे थे। रास्ते में कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद उन्हें बचाया, लेकिन तब तक सभी बच्चे बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया था।

जिम में युवक को बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र के जयनगर निवासी अभिषेक वशिष्ठ पुत्र अनिल कुमार की शादी पांच साल पहले हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह सात बजे अभिषेक आवास विकास कालोनी स्थित जिम में कसरत करने गया था। अभिषेक वापस घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने उसकी तलाश की। मोबाइल पर स्वजन ने बेटे से बात करने का प्रयास किया। इसके बाद थाना सदर पुलिस को जानकारी दी। शाम को अभिषेक घर पर पहुंचा और स्वजन को आपबीती बताई।

पीड़ित युवक का आरोप है कि उसका साला उसे गाड़ी में बैठाकर ले गया था। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने साला लक्की और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अभिषेक का पत्नी के साथ विवाद रहा है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: पहले 25 साल छोटी लड़की से कर ली शादी, अब पुलिस से कहा- मेरी जान को खतरा है; SSP ने तुरंत कर दी यह कार्रवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।