Move to Jagran APP

तीन तलाक के विरोध पर महिला को मारा चाकू

तीन तलाक के विरोध करने पर मुखबिर ने पत्नी को चाकू मार दिया। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने महिला के मायके में सूचना दी। इन्हें देखकर आरोपित व उसके स्वजन फरार हो गए। मायके वालों ने महिला को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया और तहरीर दी।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 05:25 AM (IST)
Hero Image
तीन तलाक के विरोध पर महिला को मारा चाकू

मेरठ, जेएनएन। तीन तलाक के विरोध करने पर मुखबिर ने पत्नी को चाकू मार दिया। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने महिला के मायके में सूचना दी। इन्हें देखकर आरोपित व उसके स्वजन फरार हो गए। मायके वालों ने महिला को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया और तहरीर दी।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी फिरोज चांद ने अपनी बहन आसमां की शादी करीब 13 वर्ष पहले ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के पूर्वा इलाही बख्श निवासी आबिद से की थी। दंपती के तीन बेटे हैं। फिरोज के मुताबिक आबिद पुलिस का मुखबिर है, जो शराब पीने का आदी है। आबिद व उसके स्वजन लगातार आसमां से दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। विवाहिता ससुरालियों को कुछ रुपये दे भी चुकी है। इसके बावजूद उन्होंने रुपये मांगने बंद नहीं किए। शनिवार रात दंपती में विवाद हो गया। आरोप है कि कहासुनी के बाद आबिद ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक का विरोध करने पर आबिद ने महिला के चाकू मार दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए। उन्होंने बामुश्किल महिला को बचाया। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि आबिद व उसके स्वजन की धरपकड़ के लिए दबिश दी गई थी। लेकिन वे नहीं मिले। महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उसके स्वास्थ्य में पहले से सुधार है।

रोडवेज बस में पकड़े तीन जेबकतरे, पुलिस को सौंपे

मवाना : रामराज के पास रविवार को बिजनौर से मेरठ जा रही रोडवेज बस में तीन जेबकतरों को यात्रियों ने पकड़ लिया और धुनाई कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

रविवार को लगभग तीन बजे बिजनौर से रोडवेज बस मेरठ जा रही थी। बस में सवार तीन जेबकतरों को यात्रियों ने पकड़ लिया और बस को थाने पर रुकवाकर आरोपित तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।

एसओ रामौतार सिंह का कहना है कि अभी उक्त संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई। पकड़ कर सौंपे गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।