मेरठ में दो महिलाओं ने कर दीं हदें पार, 5 पिल्लों को जिंदा जलाकर मार डाला- तीन दिन पहले जन्मे थे; पुलिस भी सुनकर दहल गई
Meerut Puppies Killing Case Update झाड़ियों में मिले पिल्लों को महिला ने आग लगाकर मार दिया था। जिसके बाद एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव की तहरीर पर नामजद केस दर्ज हुआ है।मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के थाने में प्रदर्शन के बाद पुलिस ने की कार्रवाई की है। पशु चिकित्सक द्वारा मरे हुए पिल्लों का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद उन्हें गड्ढे में दबा दिया गया।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। खड़ौली के पास संत नगर कालोनी में पांच नवंबर को तीन दिन के जिंदा पांच पिल्लों को जलाकर मारने की आरोपित दोनों महिलाओं पर कंकरखेड़ा थाने में नामजद केस कर्ज हुआ है। केस दर्ज से पहले मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने कंकरखेड़ा थाने में प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मृत पिल्लों को जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया, उसके बाद पिलों को वहीं दबा दिए।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दून हाईवे स्थित खड़ौली के पास संत नगर कालोनी में पांच नवंबर को सूखी झाड़ियों में तीन दिन के पांच पिल्ले थे। वहीं कॉलोनी निवासी दो महिलाओं ने झाड़ियों में आग लगा दी थी। जिसमें पांचों पिल्ले जल गए और उन्होंने तड़पकर दम तोड़ दिया।
मरे पिल्लों को दबाया था
सूचना पर एनिमल केयर सोसाइटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। जिसके बाद आग लगाकर पिल्लों को मारने का आरोप इसी कॉलोनी निवासी शोभा पत्नी कुलदीप और आरती पत्नी प्रवीण पर लगाया गया। तब मृत पिल्लों को वहीं गड्ढा खुदवाकर दबा दिए थे। इस मामले को लेकर अंशुमाली गुरुवार को कप्तान दफ्तर में प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर एसएसपी ने सीओ दौराला को जांच सौंपी थी।
लोगों ने किया थाने में प्रदर्शन
शुक्रवार दोपहर तक कार्रवाई न होने पर मेरठ व्यापार मंडल के जीतू नागपाल, महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा, कुशान गोयल समेत अन्य लोग थाने कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने अंशुमाली की तहरीर पर दोनों आरोपित शोभा और आरती के खिलाफ बीएनएस की धारा-325 के तहत केस दर्ज किया।
ये भी पढ़ेंः Agra: श्री मोर मुकुट की मिठाई में निकले भुने कीड़े, केसर बर्फी में रंग अधिक; लैब रिपोर्ट के बाद लाइसेंस निलंबित ये भी पढ़ेंः कुंदरकी उपचुनाव में पुलिस की कार्रवाई से सपा खेमे में खलबली; प्रत्याशी हाजी रिजवान, बेटे समेत 17 पर केस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।