Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लाइट, कैमरा, एक्शन पर चल रही योगी सरकार : धीरज

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने मंगलवार को अपार चैंबर में पदाधिकारियों व टिकट के दावेदारों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 29 Nov 2021 11:47 PM (IST)
Hero Image
लाइट, कैमरा, एक्शन पर चल रही योगी सरकार : धीरज

मेरठ, जेएनएन। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने मंगलवार को अपार चैंबर में पदाधिकारियों व टिकट के दावेदारों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में होने जा रही प्रियंका वाड्रा की रैली में अधिक से अधिक लोगों को लेकर पहुंचें। उन्होंने कहा कि लाइट, कैमरा, एक्शन पर चल रही योगी सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। पेपर आउट करने का इतिहास बना चुकी इस सरकार में परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक की सूचना पहुंच जाती है।

जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी अजित सिंह व नसीम खान, मोनिदर सूद व गौरव भाटी ने भी संबोधित किया। हरिकिशन आंबेडकर, अखिल कौशिक, संगठन प्रभारी महेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, विनोद मोघा, मनजीत कोछड़, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चिन्योट, बबीता गुर्जर,सपना सोम,लज्जावती कर्दम मौजूद रहे।

परिवर्तन संकल्प रैली को जनसंपर्क

सरूरपुर : दबथुवा में सात दिसंबर को होने जा रही परिवर्तन संकल्प रैली की सफलता को सोमवार को युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने ईदरीसपुर, कलीना, चिदौड़ी व सलारपुर में ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। इस दौरान भूपेंद्र, बाबूराम सैनी, वसीम चौहान, इमरान चौहान, बबलू प्रधान, तासीर खान, नबील आदि मौजूद रहे। वहीं, चौधरी यशवीर सिंह ने कई गांव में जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया। इस मौके पर बाबी, रामफल शर्मा, सतपाल प्रधान, फूलकुमार आदि मौजूद रहे।

शिविर लगाकर किया टीकाकरण

मुंडाली : क्षेत्र के गांव अजराड़ा स्थित मदरसा जामिया गुलजार ए हुसैनिया में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और कोर पीसीआई सार्ड के सौजन्य से कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस अवसर पर सदर मौलाना गुलजार कासमी ने लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग के डा. संजय राणा, मौलाना अकील अहमद, मौलान मुनकाद, मुफ्ती अशरफ, असलम, मौलाना मुस्तफा, मौलाना रफीउददीन, कोर पीसीआई सार्ड की निगहत परवीन मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें