Move to Jagran APP

सहारनपुर: पिता ने मारा तो सुबह-सुबह शराब पीकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक

सहारनपुर के गांव ढोलागड़ में एक युवक शराब के नशे में धुत होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसके चिल्लाने पर जब लोगों की नजर टावर पर चढ़ी तो लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। मौके पर पुलिस पहुंची और उसे उतारने का प्रयास शुरू किया गया।

By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 10:59 AM (IST)
Hero Image
सहारनपुर में युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। रामपुर मनिहारान क्षेत्र में पिता की मार से क्षुब्ध होकर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसके चढ़ते ही मौके भीड़ लग गई। युवक मौके पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहा है।

शराब पीने का है आदी

रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव ढोलागड़ निवासी बालेंद्र पुत्र गोवर्धन कस्बे के पैंठ बाजार में एक दुकान पर मिस्त्री है। वह शराब पीने का आदी है। मंगलवार को शराब पीकर वह घर पर उत्पात कर रहा था, तो उसके पिता ने उसे पीट दिया, जिससे उसके माथे पर चोट आई। बालेंद्र थाने में पहुंचा तो पुलिस ने उसकी डॉक्टरी करा दी और दवाई के लिए उसे पैसे भी दिए, पुलिस ने उसके पिता को थाने में बुलाया तो वह कहीं बाहर चला गया। 

सुबह चढ़ गया टावर पर 

बुधवार की सुबह 8:00 बजे बालेंद्र शराब के नशे में धुत पीठ बाजार में पवन जैन की जगह में लगे मोबाइल टावर पर टावर पर चढ़ गया, बालेंद्र के चिल्लाने पर जब लोगों की नजर टावर पर चढ़ी तो लोगों की भीड़ मौके पर लग गई, मौके पर पहुंचे प्रदीप चौधरी चेयरमैन तथा जिस दुकान पर बालेंद्र कार्य करता है उसके मालिक सचिन जैन सहित काफी लोगों ने उसे समझाया।

नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह नहीं उतरा बाद में कस्बा इंचार्ज विकास चारण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बालेंद्र को नीचे उतरने के लिए समझाते रहे लेकिन बालेंद्र मौके पर एसडीएम व अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगा। 

दो घंटे बाद उतरा 

दो घंटे तक टावर पर रहने के बाद लोगों के समझाने पर युवक नीचे उतर गया। युवक के नीचे उतरते ही मौके पर एसडीएम संगीता राघव भी पहुंचीं। पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई है। युवक शराब के नशे में है।

पुलिस के कार्रवाई न करने से आहत युवक ने की आत्महत्या

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी आसिफ ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा आमीर दो दिन पहले घर के बाहर खड़ा था। पड़ोसी सलीम और वसीम ने आमीर के साथ किसी बात पर मारपीट की थी। इसके बाद आमीर ने थाने पर पहुंचकर कार्रवाई के लिए तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को सलीम और वसीम ने आमीर का मजाक बनाया और कहा कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। परिजनों ने बताया कि इसके बाद आमीर घर से निकल गया और रेलवे स्टेशन के पास सहारनपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस से दोपहर करीब पौने दो बजे कटकर आत्महत्या कर ली। मामला एसएसपी विपिन ताडा तक पहुंचा तो उन्होंने देहात कोतवाली प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।