जीरो आएगा बिल... उठाएं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ, फटाफट करें आवेदन
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर आप अपने घर का बिजली बिल जीरो कर सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार सोलर पैनल ऊर्जा सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। एक किलोवाट के कनेक्शन पर 35 हजार रुपये और 10 किलोवाट तक के कनेक्शन पर डेढ़ लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर आप अपने घर का बिजली बिल जीरो कर सकते हैं। इस योजना को लेकर मंगलवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन सांसद अरुण गोविल और राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने किया। नेडा के परियोजना अधिकारी प्रमोद भूषण शर्मा एवं लखनऊ से आए मयंक ने योजना के बारे में लोगों को पूरी जानकारी दी। बताया कि जनपद मेरठ के 22 हजार 460 लोग इस योजना के लिए आनलाइन आवेदन कर चुके हैं।
जनपद के 11 लोगों के घरों पर इस योजना के तहत सोलर पैनल ऊर्जा सिस्टम लगा दिया गया है। इन 11 घरों में बिजली का बिल जीरो हो गया है। योजना का लाभ लेने वालों को सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। यदि कोई एक किलोवाट का कनेक्शन लेता है तो उसका खर्च 65 हजार रुपये आएगा।
वहीं, सरकार की तरफ से 35 हजार रुपये सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, 10 किलोवाट तक के कनेक्शन पर डेढ़ लाख रुपये तक की सब्सिडी है। ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल मौजूद रहे।
इस तरह से करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिस समय आवेदन करेंगे तो मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। मोबाइल नंबर फीड करने के बाद एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आवेदन शुरू कर सकते है। इस योजना के तहत आनलाइन करते समय आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज चार फोटो, राशन कार्ड, इनकम का सर्टिफिकेट आदि अपलोड करना होगा।ये भी पढ़ें - मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इसी महीने से शुरू होगी सेवा; शेड्यूल भी जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।