Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: प्रतिबंधित साफ्टवेयर नेक्सस की मदद से तत्काल टिकट बना रहा था एजेंट, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

उत्‍तर प्रदेश के मीरजापुर में रेलवे सुरक्षा बल चुनार व अपराध शाखा प्रयागराज की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां प्रतिबंधित साफ्टवेयर नेक्सस की मदद से एक आईआरसीटीसी एजेंट तत्काल टिकट निकाल कर कालाबाजारी कर रहा था। शिकायत मिलने पर टीम ने संयुक्‍त कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 28 Jun 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
पुलिस ने आरोपी एजेंट को जेल भेज दिया है। जागरण (सांकेतिक तस्‍वीर)

 जागरण संवाददाता, चुनार। रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल चुनार व अपराध शाखा प्रयागराज की संयुक्त टीम ने वाराणसी के रामनगर से एक आईआरसीटीसी एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मो. सालिक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित रामनगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता के पास से भावी यात्रा के 25,920 रुपए मूल्य के 10 ई-टिकट, प्रतिबंधित साफ्टवेयर नेक्सस लोडेड लैपटाप, तीन मोबाइल व 890 रुपये नकद बरामद किए गए।

इसे भी पढ़ें- लखनऊ LDA में बड़ा घोटाला..., अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजक्‍ट की फाइल गायब, रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश

आरपीएफ की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पर्सनल यूजर आईडी पर प्रतिबंधित साफ्टवेयर नेक्सस की मदद से अवैध रूप से तत्काल ई-टिकट बनाकर मूल्य से करीब पांच से छह सौ रुपए अधिक लेकर ग्राहकों को बेचता था।

इसे भी पढ़ें-लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में आज भारी वर्षा का अलर्ट, 30 से अधिक जिलों में वज्रपात के साथ चलेगी आंधी