UP News: अपना दल एस कार्यकर्ता की पिटाई मामले में मंत्री ने लगाई थी फटकार, फिर भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
विंध्याचल क्षेत्र के कुरौंठी गांव में अपना दल एस के कार्यकर्ता अजय पटेल और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के फटकार के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी लेकिन गिरफ्तारी के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। विंध्याचल क्षेत्र के कुरौंठी गांव में अपना दल एस के कार्यकर्ता अजय पटेल और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना बीते दिनों सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के फटकार के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन गिरफ्तारी के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
घटना के अनुसार, अजय पटेल का आरोप है कि गांव के कुछ लोग उनके घर में जबरन घुसकर शराब पीने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उन पर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे
इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर अजय पटेल ने विंध्याचल थाना में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अजय पटेल और उनके परिवार के लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मदद की गुहार लगाई।केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। हालांकि, इसके बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। अजय पटेल का कहना है कि पुलिस आरोपितों का सहयोग कर रही है और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही।
इसे भी पढ़ें- खेत से आ रही थी अजीब-अजीब आवाजें, पहले तो लोगों ने किया नजरअंदाज फिर गए पास तो फटी रह गई आंखें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।