Move to Jagran APP

UP News: अपना दल एस कार्यकर्ता की पिटाई मामले में मंत्री ने लगाई थी फटकार, फिर भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

विंध्याचल क्षेत्र के कुरौंठी गांव में अपना दल एस के कार्यकर्ता अजय पटेल और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के फटकार के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी लेकिन गिरफ्तारी के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

By Prashant Kumar Yadav Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 25 Nov 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
अनुप्रिया पटेल के अल्टीमेटम के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। विंध्याचल क्षेत्र के कुरौंठी गांव में अपना दल एस के कार्यकर्ता अजय पटेल और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना बीते दिनों सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के फटकार के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन गिरफ्तारी के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

घटना के अनुसार, अजय पटेल का आरोप है कि गांव के कुछ लोग उनके घर में जबरन घुसकर शराब पीने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उन पर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे

इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर अजय पटेल ने विंध्याचल थाना में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अजय पटेल और उनके परिवार के लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मदद की गुहार लगाई।

केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। हालांकि, इसके बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। अजय पटेल का कहना है कि पुलिस आरोपितों का सहयोग कर रही है और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही।

इसे भी पढ़ें- खेत से आ रही थी अजीब-अजीब आवाजें, पहले तो लोगों ने क‍िया नजरअंदाज फ‍िर गए पास तो फटी रह गई आंखें

विंध्याचल पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

इस मामले में विंध्याचल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अजय पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से बचने की कोशिश की है। वहीं, इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन गिरफ्तारी की कार्रवाई अब तक नहीं की गई।

वहीं, विंध्याचल कोतवाल सीपी पांडेय का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी बताया कि अजय पटेल और उनकी पत्नी का मेडिकल परीक्षण 24 घंटे बाद किया गया था, जिसके कारण उन्हें चिकित्सकीय उपचार में देरी का सामना करना पड़ा।

इस मामले में परिजन भी पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हैं और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनकी ओर से विरोध जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें- माल उड़ाकर ‘हवा में गायब’ हो जाता था गैंग, पुलिस के लिए बन चुके थे सिरदर्द… फिर एक दिन उल्टी पड़ गई होशियारी!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।