कार्य में लापरवाही बरतने पर 13 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया है। मंडलायुक्त ने विद्युत वितरण में खराब प्रगति पर दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। सभी को निर्देश दिया गया है कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति न लाने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। आयुक्त कार्यालय सभागार में बुधवार को मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह के साथ शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।
वहीं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। कार्य में लापरवाही व अपेक्षित प्रगति न लाने पर 13 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
स्पष्टीकरण मांगे जाने वाले अधिकारियों में
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सोनभद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी भदोही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक जीएसटी एवं उप निदेशक मंडी समिति आदि शामिल रहे।
विद्युत वितरण में खराब प्रगति पर मंडलायुक्त ने दो अधिकारी यथा-अधिशासी अभियंता विद्युत मीरजापुर व भदोही को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। सभी को मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति न लाने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव में मंडलायुक्त ने मीरजापुर में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर को रैंडम चेकिंग का निर्देश दिया।
सड़कें खराब तो होगी कार्रवाई
मंडलायुक्त
मंडलायुक्त ने कहा कि सड़कों की स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। खराब पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी समय-समय पर इसका निरीक्षण भी करते रहें। उन्होंने उप निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित किया कि स्वयं उनके द्वारा स्कूलों के शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण करें, खराब पाए जाने पर संबंधित अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करें।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी के पूर्व बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही डीएम विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन, भदोही एसपी मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही डा. शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त डा. विश्राम के अलावा सभी मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।