Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दवाओं पर धूल देख सीएमओ ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता मड़िहान (मीरजापुर) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव सिघल सामुदायिक स्वा

By JagranEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 07:38 PM (IST)
Hero Image
दवाओं पर धूल देख सीएमओ ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव सिघल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धमक पड़े। वह अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद एनएमटीसी सेंटर का निरीक्षण किया तो मरीजों को दी जाने वाली दवाओं का अंबार लगा हुआ था। दवाएं धूल फांकते हुए एक्सपायरी होने के करीब थी। यह देख सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या इन दवाओं का इंतजार किया रहा जा रहा है कि यह एक्सपायरी हो जाए।

आरोप है कि इसी अस्पताल में 50 फीसद कमीशन खोरी पर मरीजों को बाहर की दवाएं तथा जांच के लिए लिखी जा रही है। इतना ही नहीं, अस्पताल में सभी जांच केंद्र व एक्सरे तक की सुविधा है। इससे गरीबों की जेब पर सीधे डाका डाला जा रहा है। हालांकि इसके लिए चिकित्सकों ने अपने-अपने गुर्गे तैनात कर रखे हैं जो मरीजों को अपने साथ ले जाते हैं। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मामले की सख्ती से जांच करा कर सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही दंत चिकित्सा के लिए रखी गई मशीन अस्पताल में नहीं बल्कि ट्रेनिग सेंटर में धूल फांक रही थी, जिसे तत्काल दुरूस्त करा कर अस्पताल में रखवाने के लिए चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक महेंद्र चौधरी, फार्मासिस्ट वाचस्पति मानिक चंद तिवारी, कपिल पांडेय आदि उपस्थित रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें