Holi Trains: होली पर कैसे पहुंचे घर? ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म बर्थ; मुंबई व दिल्ली समेत इन रूटों की ट्रेनें हैं फुल
होली जैसे त्योहार पर हर कोई अपने घर व गांव जाना चाहता है लेकिन दूरदराज रहने वाले लोग कैसे जाएं क्योंकि उन्हें ट्रेनों में टिकट कंफर्म नहीं मिल रही है। संभावना है कि मुंबई पटना दिल्ली व सूरत जाने वाली सभी ट्रेनों में दस अप्रैल के बाद ही कंफर्म बर्थ मिल सकती है। वहीं आनलाइन टिकट बुक कराने के लिए साइबर कैफे में भी पहुंच रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। Holi Train Ticket: होली जैसे त्योहार पर हर कोई अपने घर व गांव जाना चाहता है, लेकिन दूरदराज रहने वाले लोग कैसे जाएं क्योंकि उन्हें ट्रेनों में टिकट कंफर्म नहीं मिल रही है। इसके कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोग मायूस होकर आरक्षण काउंटर से वापस लौट रहे हैं।
वहीं संभावना है कि मुंबई, पटना, दिल्ली व सूरत जाने वाली सभी ट्रेनों में दस अप्रैल के बाद ही कंफर्म बर्थ मिल सकती है। वहीं आनलाइन टिकट बुक कराने के लिए साइबर कैफे में भी पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लग रही है।
मुंबई की तरफ जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस 22178, मुंबई मेल 12321, पटना कुर्ला 13201, भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12335 में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है। दिल्ली की तरफ जाने वाली ब्रह्मपुत्रा मेल 15658, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12801, मगध एक्सप्रेस 20401, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 12393, नेताजी एक्सप्रेस (कालका मेल) 12311, जोगबीन एक्सप्रेस ट्रेन 12487 में भी जगह नहीं मिल रही है।
पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस 20802, ब्रह्मपुत्रा मेल 15657, महानंदा एक्सप्रेस 15484 व मुंबई जनता एक्सप्रेस 13202 सीट नहीं है। हावड़ा के लिए नेताजी एक्सप्रेस (कालका मेल) 12312, जोधपुर-हावड़ा 12308, चंबल एक्सप्रेस 12176 व 12178, मुंबई मेल 12308 वहीं सूरत वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस छपरा 19046 व भागलपुर वाली 22948 ट्रेन में जगह तक नहीं है। इन ट्रेनों में तीन माह पूर्व लोगों ने अपना टिकट बुक करा लिया था, जिसके कारण फुल चल रही है।
आरक्षण पर्ववेक्षक सीबी सिंह के अनुसार, दस अप्रैल के बाद ही किसी ट्रेनों में कंफर्म बर्थ मिलने की संभावना है। फिलहाल होली पर्व का दबाव है।
होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों में भीड़ को देखते ही रेलवे प्रशासन ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रानी कमलपति-दानापुर 01663 जो 24 व 28 मार्च को चलाएगी।दानापुर से सोगरिया जाने के लिए 09818 व सोगरिया से दानापुर के लिए 09817 ट्रेन 26 मार्च, दानापुर-जबलपुर 01706 व जबलपुर-दानापुर 01705 ट्रेन 27 मार्च और मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 05271 ट्रेन 29 मार्च व पांच अप्रैल को चलेगी।
यह भी पढ़ें-Holi 2024: मिर्जापुर में बाजारों में चढ़ा होली का रंग, शुगर के मरीजों के लिए मिल रही है ये खास मिठाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।