Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में पांच पुलिसकर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने डीएम-एसपी को दिए आदेश; जाने क्यों?

कोर्ट ने छह आरोपियों को मादक पदार्थ के मामले में दोषमुक्त कर दिया है। पुलिस की गलत विवेचना पर संदेह जताते हुए पूर्व कछवां थानाध्यक्ष सहित छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके कोर्ट ने कोर्ट ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आदेश की कॉपी भेजने को कहा है। बता दें मामले में इसमें केवल चंद्रमणि अभी जेल में बाकी सब जमानत पर हैं।

By Prashant Kumar Yadav Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 13 Nov 2024 04:18 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में पांच पुलिसकर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, मीरजापुर।  अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या तीन संतोष कुमार गौतम ने मादक पदार्थ के मामले में सुनवाई करते हुए छह आरोपितों को दोषमुक्त कर दिया है। यही नहीं पुलिस की गलत विवेचना पर भी उन्होंने संदेह खड़ा करते हुए पूर्व कछवां थानाध्यक्ष सहित छह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आदेश की कापी भेजने को कहा है।

बताया गया कि कछवां पुलिस व क्राइम ब्रांच आदि ने छह आरोपितों चंद्रमणि, इमरान अली, आशुतोष मिश्रा, राहुल मिश्रा तथा फिरोज अहमद व एक नाबालिग को कछवां क्षेत्र से 100 किलो गांजा के साथ पकड़ा था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा गया था। इसमें केवल चंद्रमणि अभी जेल में बाकी सब जमानत पर हैं।

कोर्ट ने आरोपितों को किया दोषमुक्त

मामले की विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया था। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया कि पुलिस की गलत विवेचना व एनडीपीएस एक्ट में दिए गए कानून व्यवस्थाओं का पालन न करने के अभाव में आरोपितों को दोषमुक्त कर विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय को अवगत कराया जाए।

न्यायालय ने कहा कि वादी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा, निरीक्षक सत्येंद्र यादव, उपनिरीक्षक राजेश चौबे, प्रथम विवेचक व दूसरे विवेचक रामकिशुन सहित अन्य ने एनडीपीएस एक्ट के कानून का सही तरीके से पालन नहीं किया। उनकी यह बड़ी गलती है। इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायालय को 12 दिसंबर 2024 को अवगत कराया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दूसरी चूक नहीं हो।

कब्र को किया क्षतिग्रस्त, एसडीएम की मौजूदगी में कराई गई मरम्मत

 क्षेत्र के छोटा मीरजापुर स्थित कब्रिस्तान में पुरानी कब्र को अवांछनीय तत्वों की ओर से सोमवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उस कब्र में पीर मोहम्मद को दफन किया गया था। घटना की सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल कलाम द्वारा पीआरवी को मंगलवार की सुबह दी गई।

मौके पर उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अमित कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक चुनार रवीन्द्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सीओ की उपस्थिति में क्षतिग्रस्त कब्र की मरम्मत कराई गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक अदलहाट ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: UP Police Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, चौकी इंचार्ज समेत कई उप निरीक्षकों का ट्रांसफर

इसे भी पढ़ें: सीसामऊ सीट पर दांव पर लगी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा, 28 साल से जीत को बेकरार भाजपा ने झोंकी ताकत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।