यूपी के इस जिले में पांच पुलिसकर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने डीएम-एसपी को दिए आदेश; जाने क्यों?
कोर्ट ने छह आरोपियों को मादक पदार्थ के मामले में दोषमुक्त कर दिया है। पुलिस की गलत विवेचना पर संदेह जताते हुए पूर्व कछवां थानाध्यक्ष सहित छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके कोर्ट ने कोर्ट ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आदेश की कॉपी भेजने को कहा है। बता दें मामले में इसमें केवल चंद्रमणि अभी जेल में बाकी सब जमानत पर हैं।
कोर्ट ने आरोपितों को किया दोषमुक्त
कब्र को किया क्षतिग्रस्त, एसडीएम की मौजूदगी में कराई गई मरम्मत
क्षेत्र के छोटा मीरजापुर स्थित कब्रिस्तान में पुरानी कब्र को अवांछनीय तत्वों की ओर से सोमवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उस कब्र में पीर मोहम्मद को दफन किया गया था। घटना की सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल कलाम द्वारा पीआरवी को मंगलवार की सुबह दी गई।मौके पर उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अमित कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक चुनार रवीन्द्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर सीओ की उपस्थिति में क्षतिग्रस्त कब्र की मरम्मत कराई गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक अदलहाट ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: UP Police Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, चौकी इंचार्ज समेत कई उप निरीक्षकों का ट्रांसफरइसे भी पढ़ें: सीसामऊ सीट पर दांव पर लगी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा, 28 साल से जीत को बेकरार भाजपा ने झोंकी ताकत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।