बंटिए मत, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे… मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर बोला हमला- देख सपाई बिटिया घबराई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मझवां विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान कछवां में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला कहा कि यह पार्टी अपराधियों और माफियाओं का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधीकरण हुआ था लेकिन डबल इंजन की सरकार में न्याय मिला है। मुख्यमंत्री ने विकास के मुद्दे पर भी सपा को घेरा और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और नेताओं पर जमकर हमला बोला। कहा कि बंटिए मत, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। समाजवादी पार्टी प्रोडक्शन हाउस है। यहां अपराधियों, माफियाओं और दुष्कर्मियों को सराहा जाता है। इस प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अखिलेश यादव और ट्रेनर शिवपाल सिंह यादव हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय था जब समाजवादी आंदोलन जेपी लोहिया, चंद्रशेखर, जनेश्वर मिश्र व नरेद्रदेव ने कांग्रेस के खिलाफ शंखनाद किया था। आज समाजवादी पार्टी पेशेवर अपराधियों से मिलकर प्रदेश में समस्या खड़ी कर रहे हैं।
अपने चुनाव प्रचार के क्रम में मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने मां विध्यवासिनी और मानस मर्मज्ञ पं. रामकिंकर उपाध्याय की धरती विंध्यक्षेत्र के मझवां विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान कछवां में भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या की जीत की अपील की।
आखिर किसकी देन थे अतीक और मुख्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर और प्रयागराज का जिक्र करते हुए सपा सरकार में हुए अपराधीकरण पर हमला बोला। कहा कि गाजीपुर में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या की गई।सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी किसकी देन थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजीपुर में कृष्णानंद राय के साथ रमेश पटेल और रमेश यादव भी मारे गए थे। सपा ने अपनी सरकार में कुछ नहीं किया। जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी तो न्याय मिल सका।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।