Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी के इस जिले में आधी रात से बिजली गुल, उमस भरी गर्मी से उपभोक्ता परेशान; शहर से लेकर गांव तक पेयजल की किल्लत

Bijli Cut आधी रात के समय अचानक आधी पानी के साथ शुरू हुई बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अगले दिन दोपहर करीब एक बजे तक यही हाल रहा बिजली नहीं आई। बिजली न रहने से सबसे बड़ी समस्या पेजयल की रही। लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते रहे वहीं जिनकी टंकियों में पानी था वो उससे काम चलाते रहे...

By Prashant Kumar Yadav Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 26 Jun 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
आधी रात से शहर से लेकर गांव तक कटी बिजली

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जिले में आधी रात के समय अचानक आधी पानी के साथ शुरू हुई बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जो बुधवार की दोपहर एक बजे तक नहीं आई थी। इससे उपभोक्ताओं काे परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी समस्या पेजयल की रही।

लोग पानी के लिए इधर उधर भटकते रहे। जिनके टंकियों में पानी थे वे कुछ देर तक अपना काम चलाते रहे, लेकिन पानी खत्म होने के बाद बिजली आने का इंतजार करने लगे। बिजली नहीं आने से उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता रहने के लिए मजबूर रहे।

बारिश शुरू होते ही शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति बाधित

मंगलवार की रात करीब 12 बजे जैसे ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई वैसे ही शहर से लेकर गांव तक की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। रातभर बारिश होती रही और लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन बिजली नहीं आई। हालांकि बारिश से मौसम कुछ ठंडा रहा। सुबह पता चला कि सखौरा पावर हाउस के टाउन नंबर तीन की केबिल जल गई। वहीं टाउन नंबर चार में हरे पेड़ की डाली के पत्ते सटने के कारण बार-बार बिजली ट्रिप कर जा रही है।

जंगीरोड पावर हाउस के कई इलाके में फाल्ट होने के चलते आपूर्ति बाधित रही। बिजली नहीं रहने से इनवर्टर भी डाउन हो गए। दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं आने पर उपभाेक्ताओं ने व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया।

शहर के इन इलाकों में नहीं रही बिजली

शहर के सिविल लाइन, फतहां, मोर्चाघर, गोसाई तालाब, नुआव, पुलिस लाइन, तरकापुर, वासलीगंज, घंटाघर, त्रिमुहानी, मुसफ्फरगंज, भटवा की पोखरी, महुवरिया, शुक्लहा, पीलीकोठी, भरूहना, धौरुपुर, राजपुर, बथुआ, लोहंदी, जंगीरोड, सबरी, बसही, विंध्याचल, पक्का पुल, पुरानी अंजही, डंकीनगंज, चौबेटोला, दुर्गा बाजार, पंसारी टोला, गुरहटटी, मुकेरी बाजार, पक्की सैरया, पेहटी का चौराहा, गिरधर का चौराहा, पांडेयपुर, पक्का पोखरा, कजरहवां का पोखरा, अर्जुनपुर, नटवां, बरौधा कचार, मुहुकुचवां, बरकछा, जसोवर पहाड़ी, बड़ी बसही, लोहिया तालाब शामिल है।

वहीं ग्रामीण इलाके के लालगंज, ड्रमंडगंज, मड़िहान, राजगढ़, पड़री, कछवां, मझवां, चील्ह, अहरौरा, अदलहाट, चुनार के कुछ इलाके शामिल रहे।

अधिशासी अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, बारिश व आधी के चलते शहर में बिजली की केबिल जल गई। इसके चलते आपूर्ति बाधित हो गई मरम्मत का कार्य चल रहा है। दोपहर बाद आपूर्ति चालू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Mirzapur News: स्नान के दौरान युवक गंगा में डूबा, तीन घंटे बाद शव बरामद; घर में मचा कोहराम