किसानों के लिए अच्छी खबर! अब श्रीअन्न-धान बेचने के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, अगले महीने से धान खरीद शुरू
किसान अब खाद्यान्न और धान बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मीरजापुर में 25 श्रीअन्न और 98 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। किसानों को खरीद में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। दैनिक जागरण के कार्यक्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। धान की खरीद एक नवंबर 2024 से आरंभ होकर 28 फरवरी 2025 तक चलेगी।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। श्रीअन्न की खरीद चल रही है और धान बिक्री एक नवंबर से आरंभ होगी। किसान उपज बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा लें। साथ ही किसान मित्र मोबाइल एप से स्वयं भी नवीनीकरण अथवा पंजीयन कर सकते हैं। किसानों से उपज की खरीद के लिए पारदर्शी व्यवस्था शासन की ओर से की गई है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से श्रीअन्न के लिए 25 और धान की खरीद के लिए 98 क्रय केंद्र बनाया गया है। किसानों को खरीद में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
दैनिक जागरण के कार्यक्रम में किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान
दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बड़ी सहजता के साथ किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान की खरीद एक नवंबर 2024 से आरंभ होकर 28 फरवरी 2025 तक चलेगी।
सवाल : क्रय केंद्र पर धान व श्रीअन्न बेचने के लिए आवेदन कैसे करें ?
जवाब : धान बेचने के लिए किसान किसान खाद्य विभाग के पोर्टल एफसीएस.यूपी.जीओवी.इन पर घर से स्वयं आनलाइन अथवा साइबर कैफे से पंजीयन अथवा नवीनीकरण करा सकते हैं। किसान मित्र एप से स्वयं भी आनलाइन पंजीयन अथवा नवीनीकरण कर सकते हैं। आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक, भू अभिलेख खतौनी साथ लगेगा। बिक्री के समय रजिस्ट्रेशन संख्या और कागजात लेकर जाना होगा।सवाल : क्रय केंद्र पर उपज बिक्री चुके किसानों को क्या करना होगा ?
जवाब : क्रय केंद्र पर उपज बिक्री कर चुके किसानों को केवल नवीनीकरण कराना होगा। नवीनीकरण के लिए दर्ज मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, उसी पर ओटीपी आएगा। पंजीयन अथवा नवीनीकरण के बाद किसान क्रय केंद्र प्रभारी से अवश्य संपर्क कर लें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।