माल उड़ाकर ‘हवा में गायब’ हो जाता था गैंग, पुलिस के लिए बन चुके थे सिरदर्द… फिर एक दिन उल्टी पड़ गई होशियारी!
मीरजापुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 35 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और सामान बरामद किए। आरोपी हवाई जहाज से मुंबई जाकर चोरी करते थे। वाराणसी-मीरजापुर सीमा पर चोरी की घटनाएं होती थीं। आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी के तरीके और हवाई जहाज से आने-जाने का खुलासा किया है।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। हवाई जहाज से सफर कर मुंबई सहित दूसरे जिले में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गैंग का पुलिस ने राजफाश किया है। चोरी की कई वारदातों में शामिल 25-25 हजार रुपये के चार आरोपी सहित पांच आरोपियों को चुनार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम चुनार कोतवाली के पचरांव गांव के पास सोमवार की रात करीब दस बजे गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से करीब दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात सहित कुल 35 लाख रुपये का सामान बरामद हुए है। सभी के विरुद्ध चोरी सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की तीन टीमों ने किया राजफाश
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गत दिनों लगातार सूचना मिल रही थी कि वाराणसी-मीरजापुर सीमा पर कई चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसको देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से तीन टीम गठित कर घटनाओं का राजफाश करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि सोमवार की रात करीब दस बजे चुनार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के सामानों की बिक्री की जा रही है। जानकारी पर टीम पचरांव मोड़ के पास पहुंची और मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों एवं चार पहिया वाहन सवार तीन व्यक्तियों सहित कुल पांच आरोपियों को पकड़ा।
आरोपियों की पहचान वाराणसी के नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल, आकाश पटेल, अमिताभ राजभर, मनोज सेठ व महाराष्ट्र के सूरज रामाश्रय यादव के रूप में हुई। आरोपियों के पास से चार पहिया वाहन में रखे 80 ग्राम सोने का आभूषण, 3.750 किलोग्राम चांदी, छह चांदी के सिक्के दो डीबीआर, पीतल के बर्तन तथा ताला तोड़ने के लिए एक सब्बल, एक स्क्रू पेचकस को बरामद किया गया। उपरोक्त दोनों वाहन बिना नंबर की बाइक व कार को सीज किया गया।
एसपी ने बताया कि नत्थू प्रसाद, आकाश पटेल, अमिताभ राजभर व सूरज पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। आरोपी हवाई जहाज से मुंबई जाते थे। वहां चोरी की घटना को अंजाम देकर हवाई जहाज से ही वापस आते थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।