Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IAS Priyanka Niranjan: एक्‍शन में आईं आईएएस प्रि‍यंका न‍िरंजन, तहसीलदार को जारी क‍िया नोट‍िस; जान‍िए पूरा मामला

म‍ीरजापुर की जिलाधिकारी आईएएस प्रियंका निरंजन की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास प्राथमिकता की अगस्त माह की प्रगति व प्राप्त श्रेणी की समीक्षा की गई। इस दौरान तहसीलदार मड़िहान द्वारा वादों के निस्तारण में लक्ष्य प्राप्ति न होने पर वह नाराज हुईं और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए सभी तहसीलदारों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वादों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 25 Sep 2024 01:11 PM (IST)
Hero Image
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में की गई समीक्षा बैठक।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास प्राथमिकता की अगस्त माह की प्रगति व प्राप्त श्रेणी की समीक्षा मंगलवार शाम को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। 18 विभिन्न मदों में ए प्लस श्रेणी प्राप्त होना पाया। डीएम ने सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिया कि न्यायालयों जो भी वाद लंबित है उनका निस्तारण समय से करें।

तहसीलदार मड़िहान द्वारा वादों के निस्तारण में लक्ष्य प्राप्ति न होने पर जिलाधिकारी नाराज हुईं और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए सभी तहसीलदारों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वादों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। सभी उप जिलाधिकारी की ओर से वसूली प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें।

जिन मदों में ए श्रेणी प्राप्त हुआ उनमें डिजिशक्ति राइट आफ वे, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप में, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, खाद्य एवं रसद, पविहन विभाग ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना, भूतत्व खनिकर्म, लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यवाही राज्य कर, कृषि भूमि से गैर कृषि, अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, जाति प्रमाण पत्र, धारा-89 राजस्व विभाग, धारा-98 राजस्व विभाग, भूलेख, साल्वेंसी सर्टिफिकेट, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, भूतपूर्व सैनिकों के लिए परिचय पत्र हेतु आनलाइन आवेदन सेवाएं आदि शामिल रहीं।

बी व सी श्रेणी प्राप्‍त करने वाले अधि‍कार‍ियों पर जताई कड़ी नाराजगी

जिलाधिकारी ने बी व सी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिया कि कम से कम अगले माह प्रगति लाते हुए ए श्रेणी प्राप्त करें। इस दौरान तहसील स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: SDM के पेशकार ने ली पचास हजार की रिश्वत, IAS रोशन जैकब ने कर दिया निलंबित; कई और अधिकारियों पर भी गिरी गाज

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें