Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले से कोलकाता-झारखंड जाना होगा आसान, फोरलेन होगी सड़क; व्यापार को भी मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूर्व में हुए कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन कडगरी से लुंबिनी-दुद्धी व चील्ह-गोपीगंज मार्ग को फोरलेन कराने की मांग की थी। इससे मीरजापुर ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोगों को कोलकाता व झारखंड जाने में सुविधा मिल सकेगी। उनकी मांग पर इस सड़क का प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को भेजा गया था।

By milan kr gupta Edited By: riya.pandey Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले से कोलकाता-झारखंड जाना होगा आसान
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। कोलकाता व झारखंड को जोड़ने वाली लुबिंनी-दुद्धी मार्ग को फोरलेन करने की कवायद तेज हो गई है। इससे इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूर्व में हुए कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन कडगरी से लुंबिनी-दुद्धी व चील्ह-गोपीगंज मार्ग को फोरलेन कराने की मांग की थी। इससे मीरजापुर ही नहीं, प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोगों को कोलकाता व झारखंड जाने में सुविधा मिल सकेगी।

चुनाव के पहले निर्माण की मंजूरी की संभावना

उनकी मांग पर इस सड़क का प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को भेजा गया था। लगभग 220 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क की चुनाव के पहले निर्माण के लिए मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

वर्तमान में दो लेन की है सड़क

मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग लगभग 70 किलोमीटर लंबा है जो वर्तमान में दो लेन की सड़क है। इस मार्ग से प्रतिदिन दो हजार वाहनों का आवागमन होता है। मुख्य रूप से यह मार्ग बड़े वाहनों के आने जाने का है जो झारंखड के टाटानगर से सरिया व गाटर आदि आयरन व सोनभद्र से गिटटी बालू लादकर आते है। इसके अलावा कोलकाता के वाहन भी इसी रूट से होते हुए पूर्वांचल के जौनपुर, भदोही, आजमगढ़, गाजीपुर व मऊ आदि जिले में आते-जाते हैं।

लोक निर्माण विभाग अधिशासी अधिभयंता सुनील दत्त के अनुसार, मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग के निर्माण की मंजूरी मिलने की आस जग गई है। सब कुछ ठीक रहा तो चुनाव से पहले अनुमति मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Ring Road: यूपी के इस जिले में रिंग रोड निर्माण का रास्ता साफ, 737 किसानों ने कराया बैनामा; 516 करोड़ होंगे खर्च

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।