Mirzapur: 'मिर्जापुर' के इन झरनों के आगे फीकी पड़ जाएगी पहाड़ों की खूबसूरती, कहीं नहीं मिलेंगे ये नजारे
पूर्वांचल की बात हो तो सबसे पहले जिस शहर का नाम आता है उसकी चर्चा साल 2018 से बहुत ज्यादा होने लगी है। जी हां हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर की। वेब सीरीज में इसे चाहे जैसा दिखाया गया हो लेकिन मिर्जापुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 11 Jun 2023 01:28 PM (IST)
लखनऊ, जागरण डिजिटल डेस्क। संभल कर भईया ये उत्तर प्रदेश है... यहां आम सी सड़के किसी खास जगह पर ले जाती हैं। ये सड़के पेड़-पक्षियों की चहक के बीच आपको प्रकृति की बेहतरीन रचना से रूबरू कराती हैं। लखनऊ, आगरा, कानपुर, ये यूपी के ऐसे शहर है जहां पर हर कोई इतिहास से रूबरू होता है, लेकिन अगर आप नेचर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको आना पड़ेगा पूर्वांचल।
पूर्वांचल की बात हो तो सबसे पहले जिस शहर का नाम आता है उसकी चर्चा साल 2018 से बहुत ज्यादा होने लगी है। जी हां हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर की। वेब सीरीज में इसे चाहे जैसा दिखाया गया हो, लेकिन मिर्जापुर अपने टूरिस्ट स्पॉट के लिए जाना जाता है। लखनिया दरी, चुनादरी, विंढम फाल, टांडा फाल, बोकाड़िया दरी, सिद्धनाथ की दरी आदि दर्जनों ऐसे वाटरफॉल हैं, जो प्राक्रतिक दृष्टि से समृद्ध हैं। आज इस खबर में हम आपको पांच ऐसे वाटरफॉल के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपके उत्तर प्रदेश को देखने का नजरिया बदल जाएगा।
विंडम वाटरफॉल
वैसे तो मिर्जापुर इन दिनों वेब सीरीज के चलते अपराधों के लिए जाना जाने लगा, लेकिन यहां की तस्वीर इससे इतर है। मिर्जापुर में घूमने की बेहतरीन जगहें हैं, इन्हीं में से एक है विंडम वाटरफॉल। मिर्जापुर शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित यह वाटरफॉल पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। यह वाटरफॉल परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने का बेहतरीन स्थान है। चट्टानों के बीच में बहता पानी नजारे को खूबसूरत बनाता है। यहां पर लोग नहाते भी है, इसके साथ ही खाना बनाकर यहां पिकनिक भी मनाते हैं।सिद्धनाथ की दरी
उत्तर प्रदेश के बेहतरीन झरनों की जब भी बात होती उसमें सिद्धनाथ की दरी टॉप पर है। यह वाटरफॉल यूपी के जौगढ़ में मौजूद है। इस वाटरफॉल का नाम सिद्धनाथ बाबा के नाम पर पड़ा है। कहा जाता है कि बाबा यहां पर साधना किया करते थे। यह वाटरफॉल चुनार में पड़ता है और यह सक्तेशगढ़ में बाबा अड़गड़ानंद के आश्रम से 2 किलोमीटर की दूरी पर ही है।यह झरना बेहद ही खूबसूरत है। पहाड़ों से गिरता पानी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस झरने के चारों तरफ प्राकृतिक रूप से फैली पहाड़ियां और पेड़-पौधे यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। परिवार और दोस्तों संग पिकनिक मनाने का ये बेस्ट स्पॉट है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।