Move to Jagran APP

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारी शुरू, श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे 30 पीपा पुल

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में 30 पाइप पुल बनाए जाएंगे। इससे छिवकी और नैनी रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले श्रद्धालुओं को मेले तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा गंगा नदी के दोनों किनारों पर मिट्टी-बालू डालकर सड़क बनाई जाएगी और उसके ऊपर लोहे की प्लेट बिछाई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

By Prashant Kumar Yadav Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 22 Sep 2024 03:22 PM (IST)
Hero Image
महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए बनेगा 30 पीपापुल
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। प्रयागराज के महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए बेहतर यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए 30 पीपा पुल बनाया जाएगा। इससे छिवकी व नैनी रेलवे स्टेशन पर उतने वाले श्रद्धालुओं को मेले में पहुंचने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। वह पीपापुल के माध्यम से सीधे संगम तक पहुंच जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग की ओर से महाकुंभ में इस पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा। इस समय गंगा में बाढ़ आई है। इसको देखते हुए पानी कम होने पर पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा। करीब 15 पीपा पुल संगम के इस पार व 15 पीपा पुल संगम के उस पार बनाया जाएगा। इससे मीरजापुर, मध्य प्रदेश व बिहार से आने वाले श्रद्धालु अगर छिवकी व नैनी रेलवे स्टेशन पर उतर गए तो वह थोड़ी दूर चलकर पीपा पुल से होकर गंगा के उस पार संगम तक पहुंच जाएंगे।

जबकि इसके पहले श्रद्धालुओं को मेले में जाने के लिए दस से 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। इसके बाद ही वे संगम तक पहुंच पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस पीपा पुल के बनने के बाद श्रद्धालु आसानी से कुछ ही दूरी तय करके पुल के माध्यम से मेले में पहुंच जाएंगे।

गंगा के दोनों किनारों पर मिट्टी-बालू डालकर रेत में बनाई जाएगी सड़क

लोक निर्माण विभाग की ओर से पीपा पुल बनाने के दौरान गंगा के दोनों ओर मिट्टी व बालू डालकर पहले सड़क बनाई जाएगी। उसके ऊपर लोहे की प्लेट बिछाई जाएगी ताकि वह जंप न करें और श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी भी न हो।

महाकुंभ में इस बार लोक निर्माण विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर 30 पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। बाढ़ के बाद इस पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने से छिवकी व नैनी स्टेशन पर उतरने वाले श्रद्धालुओं को मेले में पहुंचने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करने पड़ेगी। अशोक कुमार द्विवेदी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, विंध्याचल मंडल।

इसे भी पढ़ें: SDM के पेशकार ने ली पचास हजार की रिश्वत, IAS रोशन जैकब ने कर दिया निलंबित; कई और अधिकारियों पर भी गिरी गाज

इसे भी पढ़ें: SC-ST एक्ट के दुरुपयोग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, यूपी सरकार को निगरानी तंत्र विकसित करने का निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।