Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारी शुरू, श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे 30 पीपा पुल
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में 30 पाइप पुल बनाए जाएंगे। इससे छिवकी और नैनी रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले श्रद्धालुओं को मेले तक पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा गंगा नदी के दोनों किनारों पर मिट्टी-बालू डालकर सड़क बनाई जाएगी और उसके ऊपर लोहे की प्लेट बिछाई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। प्रयागराज के महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए बेहतर यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए 30 पीपा पुल बनाया जाएगा। इससे छिवकी व नैनी रेलवे स्टेशन पर उतने वाले श्रद्धालुओं को मेले में पहुंचने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। वह पीपापुल के माध्यम से सीधे संगम तक पहुंच जाएंगे।
गंगा के दोनों किनारों पर मिट्टी-बालू डालकर रेत में बनाई जाएगी सड़क
इसे भी पढ़ें: SDM के पेशकार ने ली पचास हजार की रिश्वत, IAS रोशन जैकब ने कर दिया निलंबित; कई और अधिकारियों पर भी गिरी गाजइसे भी पढ़ें: SC-ST एक्ट के दुरुपयोग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, यूपी सरकार को निगरानी तंत्र विकसित करने का निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।