Majhawan By-Election: मझवां उपचुनाव में मतदाताओं ने दिखाया जोश, 11 बजे तक 20.41 प्रतिशत मतदान
Majhawan By-Election मझवां विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 11 बजे तक 20.41 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सहित 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन के लिए 262 केंद्र और 442 मतदान बूथ बनाये गये हैं। सुबह से मतदाताओं की भीड़ बूथ के बाहर लगी हुई है।
जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। जनपद के 397 मझवां विधानसभा के उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान कड़ी सुरक्षा में आरंभ हो गया। मतदान सुबह 7 बजे से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के लिये मतदाता सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदान के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी अभिनंदन निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने कई बूथों का निरीक्षण किया। सुबह 9 बजे तक 10.55 प्रतिशत और 11 बजे तक 20.41 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
वहीं मझवां विधानसभा के देहात कोतवाली के पड़रा हनुमान में नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। औद्योगिक क्षेत्र होने से ग्रामीण नाराज थे। ग्रामीणों ने लगाया आरोप केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र देने के बाद भी औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें-पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम के दोस्त संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा तगड़ा इनाम
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन और 41 सेक्टर में बांटते हुए मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। निर्वाचन के लिए 262 केंद्र और 442 मतदान बूथ बनाये गये हैं। विधानसभा में 3,99,633 मतदाता हैं, इसमें 2,11,305 पुरुष, 1,88,309 महिला तथा 19 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। साथ ही 18 व 19 वर्ष के 6175 मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।